All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Rules Change: वाहनों की कीमत से लेकर बैंक लॉकर से जुड़े नियमों तक, 1 जनवरी, 2023 से होने जा रहे ये बड़े बदलाव

New Rules From January 1st, 2023: नए साल 2023 को आने में अब महज कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में इसको जश्न के साथ मनाने की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। वहीं नए साल के पहले दिन से कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। ऐसे में आपको 1 जनवरी, 2023 से होने वाले इन बदलावों के बारे में पता होना चाहिए। अगर आप इन बदलावों के बारे में नहीं जानते हैं। इस स्थिति में आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 1 जनवरी, 2023 से बदलने जा रहे ये नियम सीधे तौर पर आपकी वित्तीय सेहत को प्रभावित करने का काम करेंगे। इन बदलावों में एलपीजी गैस की कीमतों से लेकर बैंक लॉकर से जुड़े नियम शामिल हैं। इसके अलावा व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भी अपने वाहनों की कीमतों को बढ़ाने वाली हैं। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में –

बैंक लॉकर के नियमों में होगा बदलाव

1 जनवरी से बदले जा रहे इन नियमों के अंतर्गत अब बैंकों को लॉकरों की खाली और वेटिंग लिस्ट दिखाना जरूरी होगा। वहीं बैंक को ग्राहकों से एक बार में तीन साल के लिए किराया लेना का अधिकार होगा। 

ये भी पढ़ेंUIDAI फ्री में देता हैं ये सर्विसेज, जानिए आधार से जुड़ी किन सेवाओं के लिए देनी होती है कितनी फीस

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक अगर लॉकर में रखी ग्राहक की किसी भी सामग्री में नुकसान पहुंचता है। इस स्थिति में बैंक को इसका भुगतान करना होगा।

एलपीजी गैस की कीमतों में हो सकती है कमी

नए साल 1 जनवरी, 2023 से एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों को लेकर फैसला लिया जा सकता है। गौरतलब बात है कि तेल कंपनियां हर महीने पहली तारीख को तेल की कीमतों में संशोधन करती हैं। वहीं इस बार नए साल पर उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले साल में कीमतों में कमी करके जनता को राहत दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें – NPS Withdrawal Rule: 1 जनवरी से NPS से पैसा निकालने का बदलेगा नियम, आपका भी है निवेश तो पढ़ लें क्या हुआ बदलाव

वाहनों की कीमतें हो सकती हैं महंगी

अगर आप नए साल पर गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह जान लीजिए की एक जनवरी से वाहनों की कीमतों में वृद्धि हो सकती है। 2023 की शुरुआत में Maruti Suzuki, MG Motors, Hyundai, Reno, Audi और Mercedes कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों को बढ़ा सकती हैं।  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top