All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

संभलकर! मह‍िला को Facebook फ्रेंडशिप पड़ी महंगी, दोस्‍त बनने के बाद शुरू हुई चैटिंग, फ‍िर ठग ल‍िए 22.67 लाख

facebook

Facebook Friend Fraud Incident: ठाणे शहर की एक 36 वर्षीय महिला से एक शख्‍स ने कथित तौर पर 22.67 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. उसने पहले मह‍िला से फेसबुक पर दोस्ती की थी. पुल‍िस ने इस संबंध में गुरुवार को मामला दर्ज कर ल‍िया था. इस बात की जानकारी आज शुक्रवार को पुलिस ने दी है. बताया जाता है क‍ि पीड़‍ित मह‍िला ऑनलाइन एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती है. उसको धोखाधड़ी करने वाले शख्‍स की ओर से फरवरी 2022 में फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी गई थी.

ये भी पढ़ें – धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को उड़ाने की धमकी, कॉल कर कहा- लगाया है टाइम बम

ठाणे. फेसबुक दोस्‍ती (Facebook Friendship) के नाम पर आए द‍िन ठगी और धोखाधड़ी (Cheating Case) करने के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के ठाणे शहर (Thane City) का आया है जहां पर एक शख्‍स ने मह‍िला से पहले तो फेसबुक फ्रेंड र‍िक्‍वेस्‍ट (FB Friend) भेज कर दोस्‍ती की. इसके बाद उसने पीड़‍ित मह‍िला के साथ ऑनलाइन चैट‍िंग की और मां के इलाज के नाम पर कथित तौर पर 22.67 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर डाली. पीड़‍िता की श‍िकायत पर ठाणे पुल‍िस (Thane Police) ने मामला दर्ज कर ल‍िया है और आरोपी को पकड़ने की तलाश में जुट गई है.

ठाणे पुल‍िस के मुताब‍िक ठाणे शहर की एक 36 वर्षीय महिला से एक शख्‍स ने कथित तौर पर 22.67 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. उसने पहले मह‍िला से फेसबुक पर दोस्ती की थी. पुल‍िस ने इस संबंध में गुरुवार को मामला दर्ज कर ल‍िया था.

इस बात की जानकारी आज शुक्रवार को पुलिस ने दी है. बताया जाता है क‍ि पीड़‍ित मह‍िला ऑनलाइन एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती है. उसको धोखाधड़ी करने वाले शख्‍स की ओर से फरवरी 2022 में फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी गई थी.

ये भी पढ़ें – PM Kisan योजना में अब मिलेंगे 8000 रुपए! Budget 2023 में किसानों के लिए आने वाला है ये बड़ा ऐलान, पढ़ें डीटेल्स

इसे स्‍वीकार करने के बाद दोनों एफबी फ्रेंड बन गए और नियमित रूप से ऑनलाइन चैट करना शुरू कर द‍िया. उस दौरान शख्‍स ने मह‍िला से कहा कि उसे अपनी मां के इलाज के लिए पैसों की तत्काल आवश्यकता है. महिला ने उसकी मदद के ल‍िए रकम भेज दी.

पीड़‍ित मह‍िला ने पुल‍िस को दी गई श‍िकायत में बताया क‍ि रकम देने का काम कई अलग-अलग मौकों पर हुआ. मह‍िला का कहना है क‍ि उसने कथित तौर पर 7,25,000 रुपये का भुगतान किया और उसे 15,42,688 रुपये के आभूषण भी दिए हैं. जब उसने उसे वापस भुगतान करने के लिए कहा तो वह उससे बचने लगा. इसके बाद महिला ने पुलिस से संपर्क किया और इस बाबत श‍िकायत की. इसके बाद वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज कर ल‍िया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है. पुल‍िस की ओर से अभी तक इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

अमृतसर की FB फ्रेंड से भी ठग ल‍िए थे 10 लाख
बताते चलें क‍ि ऐसा ही एक ठगी का मामला बीते द‍िनों पंजाब से भी सामने आया था. अमृतसर की रहने वाली एक युवती ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई है. युवती ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाई. पीड़िता के साथ उसके फेसबुक फ्रेंड ने 10 लाख रुपये की ठगी की थी. जानकारी के अनुसार 10 महीने पहले फेसबुक पर लड़की को यूनाइटेड किंगडम के रहने वाले युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top