All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Train Cancelled today : कैसे देखते हैं कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट, आज भी 366 ट्रेनें रद्द, 23 का समय भी बदला

Cancelled Train List 23 Jan 2023 – अगर आज आपको भी रेलयात्रा करनी है तो आपको घर से ट्रेन का स्‍टेटस देखकर ही निकलना चाहिए. कहीं ऐसा न हो कि आपकी ट्रेन भी आज रेलवे (Indian Railway) ने कैंसिल (Train Cancel) कर दी हो.

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ने सोमवार 23 जनवरी को कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. आपको भी आज रेल से कहीं जाना है, तो घर से स्‍टेशन जाने से पहले ट्रेन का स्‍टेटस जरूर चेक कर लेना चाहिए. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि (Indian Railway) ने आज 366 ट्रेनों को रद्द (Cancelled Train list 23 Jan 2023 ) कर दिया है. खराब मौसम और परिचालन संबंधी अन्‍य दिक्‍कतों के चलते रेलवे को यह फैसला लेना पड़ा है. सर्दी के मौसम में रेलगाड़ियों के कैंसिल होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्‍ध सूचना के अनुसार, आज 322 गाड़ियों को पूरी तरह रद्द कर दिया है. 44 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. 23 ट्रेनों को आज रिशैड्यूल भी किया गया है. इसके अलावा रेलवने ने 7 ट्रेनों का आज रूट डायवर्ट भी किया गया है.

ये भी पढ़ें–  Driving License: अगले महीने से DL बनवाना हो जाएगा मुश्किल, नियम में होने जा रहा ये बदलाव

ये ट्रेनें हुई रद्द
जो मुख्‍य ट्रेनें आज रद्द हुई हैं उनमें 01607 पठानकोट – जोगिंदर नगर, 01625 धुरी- बठिंडा, 04030 फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 00468 अमृतसर जंक्शन – हावड़ा, 01609 पठानकोट – बैजनाथपरोला, 01623 दिल्ली जंक्शन – शामली, 01625 धुरी जंक्शन – बठिंडा, 04319 लखनऊ – शाहजहांपुर, 04449 नई दिल्ली – कुरुक्षेत्र, 04547 अंबाला कैंट जंक्शन – भटिंडा, 05156 गोरखपुर – छपरा, 12241 चंडीगढ़ – अमृतसर, 12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस अमृतसर जंक्शन – कोलकाता टर्मिनल, 12397 महाबोधि एक्सप्रेस गया जंक्शन – नई दिल्ली, 2497 शेन पंजाब एक्सप्रेस नई दिल्ली – अमृतसर, 12572 हमसफ़र एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – गोरखपुर, 12873 झारखंड एक्सप्रेस हतिया – आनंद विहार टर्मिनल, 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी – आनंद विहार टर्मिनल, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम – चंडीगढ़, 4218 ऊंचाहार एक्सप्रेस चंडीगढ़ – प्रयागराज संगम, 14673 शहीद एक्सप्रेस जयनगर – अमृतसर, 15280 पुरबिया एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सहरसा और 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ शामिल हैं.

ऑनलाइन देखें स्‍टेटस
भारतीय रेलवे की अधिकतर जानकारी अब ऑनलाइन उपलब्‍ध है. ट्रेन का स्‍टेटस देखने के लिए भी आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इंडियन रेलवे व IRCTC की वेबसाइट तथा NTES ऐप पर कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्‍ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी देख सकते हैं. ट्रेन का स्‍टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 प‍र जाना होगा. इंडियन रेलवे की वेबसाइट से ट्रेनों की जानकारी लेने का तरीका ये है…

ये भी पढ़ें–  Bank Holidays in January 2023: समय से निपटा लें काम! अगले सप्ताह इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक, देखें डिटेल

  • ट्रेन का स्‍टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
  • अब कैप्‍चा भरें.
  • अब आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
  • Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन मिलेगा.
  • इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
  • Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top