All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Union Budget 2023: आम लोगों को बड़ी खुशखबरी, सस्ते होंगे मोबाइल फोन और LED TV

Union Budget 2023: देश में अब मोबाइल फोन और LED टीवी सस्ते होंगे. वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत किया गया कर दिया है.

ये भी पढ़ेंLPG Cylinder Price: बजट पेश होने से पहले सरकार ने आम जनता को दी बड़ी राहत, नहीं बढ़ाया LPG सिलेंडर का दाम

Union Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आम बजट पेश किया. इस बजट में कुछ चीजें महंगी हुई हैं तो कुछ सस्ती हुई हैं. देश में अब मोबाइल फोन और LED टीवी सस्ते होंगे. वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत किया गया कर दिया है. उन्होंने कहा कि देश में मोबाइल फोन उत्पादन इकाई को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार कुछ हिस्सों के आयात पर सीमा शुल्क में छूट देगी और कैमरा लेंस जैसे मोबाइल विनिर्माण में भी छूट मिलेगी. इससे मोबाइल फोन और एलईडी टीवी सस्ते हो जाएंगे.

वित्त मंत्री ने कहा कि मोबाइल फोन उत्पादन के लिए हैंडसेट के पुर्जों पर सीमा शुल्क में कमी के अलावा सरकार टीवी पैनल के ओपन सेल के पुर्जों पर बुनियादी सीमा शुल्क को घटाकर 2.5 फीसदी करके देश में टेलीविजन उत्पादन को भी बढ़ावा देगी.उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बैटरी के लिए लिथियम आयन सेल पर एक और साल के लिए रियायती शुल्क जारी रखेगी. वहीं, इलेक्ट्रिक किचन चिमनी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दी गई है. इससे किचन में लगने वाली चिमनी महंगी होगी.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में मोबाइल उत्पादन 2014-15 में 18,900 करोड़ मूल्य के 5.8 करोड़ यूनिट से बढ़कर 2,75,000 मूल्य के 31 करोड़ यूनिट हो गया.

ये भी पढ़ें– Joint Home Loan: ज्वाइंट होम लोन में महिला को एप्लीकेंट के हैं अलग ही फायदे, ब्याज दर में मिल जाती है छूट

ये चीजें होंगी सस्ती

  • घरेलू स्तर पर विनिर्मित टीवी सेट
  • झींगे का आहार
  • जलीय जीवों के आहार के विनिर्माण में इस्तेमाल होने वाला मछली का तेल
  • प्रयोगशाला में हीरों के निर्माण में उपयोग की जाने वाली कच्ची सामग्री
  • पूंजीगत माल
  • इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले लिथियम आयन सेल के विनिर्माण में काम आने वाली मशीनरी

ये चीजें महंगी होने वाली हैं

ये भी पढ़ें–  Economic Survey: वित्त मंत्री ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, जानें इस साल किस रफ्तार से होगी देश की ग्रोथ?

  • सिगरेट
  • किचन की चिमनी
  • आयातित साइकिल और खिलौने
  • पूर्ण रूप से आयातीत कारें और इलेक्ट्रिक वाहन
  • नकली आभूषण
  • कम्पाउंडेड रबड़
  • अप्रसंस्कृत चांदी (सिल्वर डोर)
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top