All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

काम की बात: QR कोड स्कैन करते समय भूलकर भी न करें ये लापरवाही, एक गलती और अकाउंट हो जाएगा साफ

Banking QR Fraud: लोगों को कई बार ऑनलाइन लॉटरी का लालच देकर QR कोड स्कैन करने को कहा जाता है. यह छोटी सी लापरवाही आपको बड़ा नुकसान करा सकती है.

Banking QR Fraud: देश में डिजिटल क्रांति होने के बाद से UPI पेमेंट का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. लोग अपने हर छोटे-बड़े काम के लिए अपने UPI ऐप के QR कोड का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या QR कोड से पेमेंट इतना ही सुरक्षित है. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने लोगों को क्यूआर फ्रॉड को लेकर अलर्ट करते हुए कहा है कि कई बार लोगों को कई बार लॉटरी  लगने का लालच देने वाले मैसेज या मेल मिलते हैं. ऐसे प्रलोभन या फ्रॉड से बचने के लिए आपको कुछ सावधानियों को बरतना चाहिए.

ये भी पढ़ें ICICI Bank FD: आईसीआईसीआई बैंक दे रही मुनाफा कमाने का मौका, इन एफडी की बढ़ चुका है ब्याज

कैसे होता है QR कोड से फ्रॉड

आपकी मेहनत की कमाई में सेंध लगाने के लिए साइबर ठग आपको एक QR कोड भेजते हैं और लॉटरी जीतने का लालच देकर आपसे कोड स्कैन करवाते हैं. जैसे ही आप कोड स्कैन करके अपना सिक्योरिटी पिन डालते हैं, आपके बैंक अकाउंट से कुछ रुपये निकल जाते हैं और इस तरह से आप धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं. 

ये भी पढ़ेंRBI Policy Review: मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में नीचे आएगा चालू खाते का घाटा : शक्तिकांत दास

कैसे होगा बचाव

  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने बताया कि QR कोड का स्कैन सिर्फ भुगतान या पेमेंट करने के लिए किया जाता है और रुपये प्राप्त करने के लिए QR कोड का ही स्कैन करें. 
  • जब तक आपको यह पता न हो कि ये किसने भेजा है, QR कोड को बिल्कुल स्कैन न करें. 
  • अपने मोबाइल में हमेशा स्क्रीन लॉक लगा कर रखे और अपना UPI PIN दूसरों के साथ साझा न करें. 

साइबर फ्रॉड की दशा में यहां करें शिकायत

बैंक ने बताया कि अगर आपके साथ साइबर धोखाधड़ी होती है तो इसकी शिकायत भारत सरकार के पोर्टल – www.cybercrime.gov.in पर तुरंत दर्ज करें. इसके अलावा आप सरकार के साइबर धोखाधड़ी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top