All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Valentine’s Day 2023: प्‍यार से जुड़ी हर चीज का रंग लाल ही क्यों? गुलाबी, नीली या पीली क्‍यों नहीं होती, दिलचस्प है वजह

Valentine’s Day 2023: वेलेंटाइन डे पर लवर्स एक दूसरे को लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं. कभी आपने यह सोचा है कि आखिर इस खास मौके पर लाल गुलाब या लाल तोहफे ही क्‍यों दिए जाते हैं? आइए जानते हैं लाल रंग और प्‍यार के रिश्‍ते से जुड़ी कुछ दिलचस्‍प बातें.

Valentine’s Day 2023: आज दुनियाभर में कपल्‍स वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस अवसर पर लोग अपने प्‍यार का इज़हार खास अंदाज में करते हैं और लाल गुलाब भेंट में देते हैं. इस दिन हर जगह लाल रंग ही देखने को मिलता है. ऐसे में मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि दुनिया में इतने सारे रंग है, लेकिन प्‍यार का इज़हार हम लाल रंग के साथ ही क्‍यों करते हैं, पीला, गुलाबी या किसी अन्‍य रंग से क्‍यों नहीं? प्‍यार से जुड़ी हर चीजें, जैसे तोहफे, सजावट, ड्रेस, फूल सभी इसी रंग का क्‍यों होता है. प्‍यार का सिंबल ‘लाल’ रंग को ही क्‍यों चुना गया. आइए जानते हैं इस सवाल से जुड़ी कुछ मजेदार बातें.

ये भी पढ़ेंWorld Radio Day 2023: इस थीम के साथ मनाया जा रहा है इस बार का विश्व रेडियो दिवस, जानें कैसे हुई थी इसकी शुरुआत

दिल से जुड़ा है रिश्‍ता- पहली वजह यह है कि लाल रंग का वास्‍ता दिल से जुड़ा है. प्यार और भावनाओं का केंद्र दिल माना जाता है और दिल को अक्सर एक ब्राइट रेड कलर के रूप में चित्रित किया जाता है. यही वजह है कि लाल रंग को प्यार का एक शक्तिशाली प्रतीक माना जाने लगा.

इच्‍छा और जुनून का प्रतीक- दूसरी वजह यह है कि लाल रंग को इच्‍छा और जुनून का प्रतीक भी माना जाता है. लाल रंग एक बोल्‍ड कलर है और आत्‍मविश्‍वास का प्रतीक भी है. यह एनर्जी और इमोशन जैसी भावनाओं को भी प्रेरित करता है. यह पैशन और जरूरत को भी दर्शाता है. इसलिए प्‍यार का इज़हार करने के लिए लाल रंग एकदम सही है.

ये भी पढ़ेंबच्चे नहीं मानते हैं आपकी बात? 4 पैरेंटिंग टिप्स करें फॉलो, झट से मानेंगे आपका हर कहना

सौभाग्‍य का प्रतीक- तीसरी वजह कई संस्कृतियों में लाल को भाग्यशाली भी माना जाता है और माना जाता है कि यह रंग सौभाग्य, प्‍यार और खुशी को आकर्षित करता है. इसलिए वेलेंटाइन डे के लिए यह रंग बिलकुल परफेक्‍ट कलर माना जाता है.

पुराना है इतिहास- लाल रंग और प्‍यार का पुराना इतिहास है. लाल रंग सदियों से प्यार का सिंबल रहा है. दरअसल, 13वीं शताब्दी में प्रसिद्ध फ्रेंच कविता ‘रोमन डे ला रोज’ में इस बात का जिक्र मिलता है कि एक बगीचे में लेखक लाल रंग का फूल ढूंढ रहा है. उसकी कविता में लाल रंग का फूल उसके जीवन में स्‍त्री प्रेम की खोज का दर्शाता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top