All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Tecno First Foldable Smartphone: 512GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में टेक्नो के Phantom V Fold ने दी दस्तक

Tecno First Foldable Smartphone: ऑफर के साथ इस स्मार्टफोन को आप 79,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इस तिमाही में ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दिया जाएगा.

Tecno First Foldable Smartphone: टेक्नो ने फाइनली अपने फर्स्ट एवर फोल्डेबल स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर से लैस टेक्नो ने सबसे पहले इस स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया था. इसे कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ पेश किया है. ये कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसमें 50MP कैमरा मिलता है. साथ ही ये 5GB सपोर्ट के साथ आता है, जो Android 13 पर रन करता है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में. 

ये भी पढ़ें–  Orient लाया ऐसा पंखा जो 12 डिग्री तक कम कर देगा तापमान, चिलचिलती गर्मी में मिलेगा लद्दाक का एहसास

Tecno Phantom V Fold की कीमत और उपलब्धता 

टेक्नो फेंटन वी फोल्ड स्मार्टफोन सबसे किफायती फोल्डेबल फोन (Foldable Smartphone) के तौर पर पेश किया गया है. इंडियन मार्केट में इसका सीधा मुकाबला होता है Samsung Galaxy Z Fold के साथ. फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत है 89,999 रुपए. वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत है 99,999 रुपए. 

ऑफर के साथ इस स्मार्टफोन को आप 79,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इस तिमाही में ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसे कंपनी ने दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया है. 

Tecno Phantom V Fold के स्पेसिफिकेशंस 

स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.42 इंच का Amoled LPTO डिस्प्ले मिलता है. इसका रेजोल्यूशन 1080*2520 है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन के अंदर की तरफ पंच होल के साथ 7.85 इंच का Amoled LTPO डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेजोल्यूशन 2000*2296 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है. 

ये भी पढ़ें–  नया फोन आते ही कम हुई Xiaomi 12 Pro 5G की कीमत, 10,000 रुपये सस्ता हुआ फोन, अभी कर लें ऑर्डर

स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया हुआ है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया हुआ है. साथ में 50MP का टेलीफोटो शूटर है और 12MP का अल्ट्रावाइड लैंस भी है.

Tecno Phantom V Fold Smartphone launched in India in mwc 2023 event check price, features specifications and more
कैमरा सेटअप में डुअल LED फ्लैश भी दिया गया है. वहीं बाहर की ओर फ्रंट स्क्रीन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जबकि अंदर की स्क्रीन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. 
Tecno Phantom V Fold Smartphone launched in India in mwc 2023 event check price, features specifications and more

Tecno Phantom V Fold आता है Dimensity 9000+ प्रोसेसर के साथ, जिसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. ये 5000mAh बैटरी से लैस है. इसमें 12GB तक LPDDR5 RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है. ये एंड्रॉयड 13 पर रन करता है, जिसका साइज 159.4 x 140.4 x 6.9mm और वजन 299 ग्राम है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top