All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Paytm यूपीआई ट्रांजैक्शन फेल… अब कभी नहीं आएगा ऐसा मैसेज, विजय शेखर शर्मा ने किया दावा

Paytm UPI Lite: हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने छोटे मूल्य वाले यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआई लाइट फीचर की शुरुआत की है. बैंक के मुताबिक, यूपीआई लाइट फीचर के जरिए यूजर्स सिंगल क्लिक में तेजी से रीयल-टाइम ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें– PM Kisan के लाभार्थ‍ियों के ल‍िए खुशखबरी! घर बैठे-बैठे बदल सकेंगे अब ये जरूरी चीजें

नई दिल्ली. देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन का चलन बढ़ गया है. यूपीआई (UPI) हाल के वर्षों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में उभरा है. लोग यूपीआई पेमेंट के लिए पेटीएम, गूगल पे, फोनपे जैसे यूपीआई ऐप का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं. हालांकि कई बार हमलोग यूपीआई पेमेंट को कुछ वजहों से पूरा नहीं कर पाते और पेमेंट अटक जाता है. हाल ही में डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम (Paytm) ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नई टेक्नोलॉजी लॉन्च की है जो बैंकों के पीक लोड का अनुभव होने पर भी लेनदेन प्रक्रिया को तेज करेगी.

ये भी पढ़ें– लोन देने आपके पीछे-पीछे दौड़ेंगे बैंक, बस CIBIL स्कोर करना होगा दुरुस्त, 5 सरल तरीके कर देंगे काम आसान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने यूपीआई ट्रांजैक्शन फेल होने की बात कही. इसका जवाब देते हुए पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट कर कहा, ”यूपीआई से प्यार है और कुछ बैंक इश्यू का सामना करना पड़ रहा है? पेटीएम का यूपीआई लाइट हर बार काम करता है. भले ही आपका बैंक पीक लोड का अनुभव कर रहा हो. यह विशेष रूप से @Paytm उपलब्ध है. कभी फेल न होने वाले फास्ट पेमेंट के लिए पेटीएम पर स्विच करें.”

ये भी पढ़ें– PM Kisan Samman Nidhi Yojana: क्या आपको नहीं मिली 13वीं किस्त, तो यहां जानें ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने का तरीका?

ये भी पढ़ें– 3 शहरों की लाइफ लाइन बनेगा FNG एक्‍सप्रेसवे, फरीदाबाद से गाजियाबाद जाने में लगेंगे बस 30 मिनट

पेटीएम पर UPI Lite फीचर की शुरुआत
हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने छोटे मूल्य वाले यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआई लाइट (UPI Lite) फीचर की शुरुआत की है. बैंक के मुताबिक, यूपीआई लाइट फीचर के जरिए यूजर्स सिंगल क्लिक में तेजी से रीयल-टाइम ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.

छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन से नहीं भरेगा पासबुक
इस फीचर की एक खास बात यह भी है कि अब रोज होने वाले छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन से बैंक का पासबुक नहीं भेरगा. ये ट्रांजैक्शन अब केवल पेटीएम बैलेंस और हिस्ट्री सेक्शन में ही दिखाई देंगे. इस फीचर को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डिजाइन किया था, जिसे सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था.

ये भी पढ़ें– क्रिप्‍टो पर कसा शिकंजा! बिना केवाईसी की ट्रेडिंग तो दर्ज होगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, हर लेनदेन पर होगी सरकार की नजर

फीचर की खासियतें
यूपीआई लाइट के जरिए आप रोजाना होने वाले कई छोटे-छोटे ट्रांजेक्शन को सिंगल क्लिक में आसानी से कर सकेंगे. एक बार लोड होने के बाद यूपीआई लाइट वॉलेट यूजर्स को 200 रुपये तक के इंस्टैंट ट्रांजेक्शन की अनुमति देता है. 200 रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर कोई पिन की जरूरत हीं होगी. इससे पेमेंट की प्रक्रिया आसान और तेज हो जाएगी. यूपीआई लाइट में अधिकतम 2000 रुपये दिन में 2 बार ऐड किए जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें– 5 बेहतरीन तरीकों से बढ़ाएं अपनी बुद्धि, तेजी से समझ आएगी हर बात, एग्जाम का डर हो जाएगा दूर

UPI Lite एक्टिवेट करने पर 100 रुपये तक कैशबैक
पेटीएम अपने कई यूजर्स को यूपीआई लाइट एक्टिवेट करने पर कैशबैक दे रहा है. अगर आप ऑफर के लिए एलिजिबल हैं तो पेटीएम यूपीआई लाइट एक्टिवेट करने पर 100 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top