All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Mutual Funds: सोमवार से बदल जाएगा IDFC म्यूचुअल फंड का नाम, जानिए निवेशकों के पैसों का क्या होगा

rupee

Mutual Funds: आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी को बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड, जीआईसी और क्रिसकैपिटल के कंसोर्टियम ने अधिग्रहण किया था.

IDFC Mutual Fund: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, आईडीएफसी म्यूचुअल फंड (IDFC Mutual Fund) का नाम बदल रहा है. इसका नाम सोमवार यानी 13 मार्च, 2023 से बंधन म्यूचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) हो जाएगा. इसके साथ ही फंड हाउस की प्रत्येक इन्वेस्टमेंट स्कीम के नाम में ‘IDFC’ को बदलकर ‘बंधन’ कर दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंसिलिकॉन वैली बैंक के चक्कर में बुरे फंसे भारतीय स्टार्टअप, कर्मचारियों की सैलरी पर संकट, अटक गई बहुत बड़ी रकम

IDFC MF के निवेशकों का क्या होगा?

फंड हाउस का कहना है निवेशकों को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनके निवेश पर कोई असर नहीं होगा. बंधन म्यूचुअल फंड के लिए एक नया ब्रांड लोगो भी जारी किया जाएगा, जो बंधन बैंक के लोगो से मिलता-जुलता होगा.

क्यों बदल रहा है नाम?

IDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी को बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड, जीआईसी और क्रिसकैपिटल के एक कंसोर्टियम ने अधिग्रहण किया था. ये डील 4,500 करोड़ रुपये में हुई थी. म्यूचुअल फंड बिजनेस में IDFC MF 9वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप से तेल भरवाने पर होगी बड़ी बचत, कोटक महिंद्रा बैंक का नया क्रेडिट कार्ड सेविंग कराएगा शानदार

AMC के सीईओ विशाल कपूर का कहना है कि हमारा नया नाम हमारे नए प्रायोजन को दर्शाता है और अब हमें बंधन समूह का हिस्सा बनने पर गर्व है. संचालन के नियंत्रण के साथ बंधन के पास अधिग्रहीत इकाई का 60% हिस्सा है, जबकि अन्य दो एएमसी में 20% प्रत्येक के पास होंगे. BFHL म्यूचुअल फंड का प्रायोजक होगा.

नई ब्रांड पहचान से कंपनी को अपनी बाजार स्थिति मजबूत करने और अपनी पेशकशों में निवेशकों का विश्वास बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है. कंपनी अपने ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए इनोवेटिव और ग्राहक-सेंट्रिक सॉल्यूशन प्रदान करने पर भी ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगी.

(PTI इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top