All for Joomla All for Webmasters
समाचार

ताश के पत्तों में 4 KINGS में एक राजा की नहीं है मूंछ, वजह है बेहद हैरान कर देने वाली

Heart Of King: प्लेइंग कार्ड्स में चार अलग-अलग राजा होते हैं. हालांकि, इनमें से एक राजा के मूंछ नहीं हैं. यह देखने और सोचने लायक है कि आखिर ऐसा क्यों? अगर आपको यह नहीं मालूम तो चलिए हम आपको इसकी तह तक ले जाते हैं

ये भी पढ़ें– सोमवार के उपाय: आज जरूर अपनाएं ये सरल उपाय, जीवन में कभी नहीं होगी धन की कमी

Kings On Playing Cards: आपने कभी न कभी प्लेइंग कार्ड खेला तो जरूर होगा, अगर खेला नहीं तो लोगों को खेलते हुए तो जरूर देखा होगा. ताश के कुल 52 पत्ते होते हैं और चार अलग-अलग कलर के 13-13 पत्ते. चारों ही कलर के चार अलग-अलग राजा होते हैं. हालांकि, इनमें से एक राजा के मूंछ नहीं हैं. यह देखने और सोचने लायक है कि आखिर ऐसा क्यों? अगर आपको यह नहीं मालूम तो चलिए हम आपको इसकी तह तक ले जाते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर ऐसा क्यों? दरअसल, ताश के पत्ते में चिड़ी (Clubs), हुकुम(Spades), ईंट (Diamonds) और पान (Hearts) अलग-अलग कलर होते हैं और सभी के 4 किंग्स.

ये भी पढ़ें नहीं लिया है तो ले लीजिए होम इंश्योरेंस, घर में चोरी हो गई तो कंपनी करेगी भरपाई?

ताश के पत्तों के पीछे छिपी हुई है पुरानी कहानी

पान (Hearts) में जो किंग का चेहरा बना हुआ है उसमें उसके मूंछ नहीं है. इसके पीछे की वजह कुछ और है. बताया जाता है कि जब इसकी डिजाइन की जा रही थी तो डिजाइनर ने प्रिंट करना भूल गया था और उसके बाद से यही चलन में है. हालांकि, कुछ लोगों का यह भी मानना है कि चारों किंग्स अलग-अलग राजाओं से प्रेरित हैं. ऐसा कहा जाता है कि कार्ड्स फ्रेंच द्वारा बनाए गए थे. लोकप्रिय ऐतिहासिक शाही शख्सियतों को हर कलर का राजा चुना गया. चार प्रकार के कार्ड्स के राजा- डेविड, चार्ल्स, जूलियस सीजर और द ग्रेट एलेक्जेंडर है.

ये भी पढ़ें– गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर घूमने का बना रहे हैं प्लान, IRCTC लाया है खास टूर पैकेज, बस इतना है किराया

पान जो अंग्रेजी में हार्ट कार्ड कहलाता है. यह एक ऐसा कार्ड है, जिसमें राजा का मूंछ नहीं है. किंग ऑफ हार्ट बिना मूंछों वाला एकमात्र राजा है, और तस्वीर को देखकर पुराने लोगों को ऐसा लगता है कि वह खुद को मारने का प्रयास कर रहा है. कुछ अनुमान लगाते हैं कि इसका संबंध चार्ल्स की मृत्यु से जुड़ी हुई है. किंग ऑफ हार्ट फ्रांसीसी राजा शारलेमेन (चार्ल्स) है, जिसके मूंछें नहीं नहीं थीं क्योंकि वह बेहद ही सुंदर और मशहूर था. अलग दिखने की चाह में उसने ऐसा करने का फैसला लिया. पूरी कहानी का सबसे अजीब हिस्सा यह है कि वह दिन जब चार्ल्स ने खुद को मारने का फैसला किया: 7/6/1462. इसे अगर ऐसे जोड़ा जाए तो इसका जवाब 13 (7+6=13) ही आएगा और अगर सभी को अलग-अलग जोड़ा जाए तो इसका भी जवाब 13 (1+4+6+2=13) ही आएगा. हालांकि, इसे एक संयोग भी कहा जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top