All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

PPF Account: सिर्फ 417 रुपये लगाकर आप बन सकते हैं करोड़पति, समझें क्या है पूरा कैलकुलेशन

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF Account) एक दीर्घकालिक निवेश उपकरण है, जो किसी भी निवेशक के लिए निवेश का बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यह एक निवेशक को सेवानिवृत्ति के बाद भी अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बनाता है। पीपीएफ नियमों के मुताबिक, निवेशक अपने पीपीएफ खाते में 100 रुपये जमा करके किसी भी बैंक या नजदीकी डाकघर में पीपीएफ खाता खोल सकता है।

ये भी पढ़े सरकार ने दी आधार कार्ड धारकों को राहत… अब इस तारीख तक करा सकेंगे वोटर आईडी लिंक

यदि कोई व्यक्ति निवेश का अनुशासन बनाए रखता है, तो वह पीपीएफ खाते की परिपक्वता के समय वह करोड़पति बन सकता है। आइए जानते हैं कि ये कैसे मुमकिन होगा।

क्या है पीपीएफ खाते का बेसिक रूल

अगर आपके पास खाता है तो पीपीएफ खाते में न्यूनतम 500 प्रति वर्ष जमा करना आवश्यक है। पीपीएफ खाते में 15 साल की लॉक-इन अवधि होती है, जिसमें कमाई करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में एकल जमा या अधिकतम 12 किस्तों में 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकता है।

ये भी पढ़े– PM Kisan: सरकार के इस कदम से क‍िसानों की बल्‍ले-बल्‍ले,यह बड़ी कंपनी खरीदेगी गोबर; बढ़ेगी इनकम

आपके लिए कितना फायदेमंद पीपीएफ खाता

पीपीएफ खाता ईईई श्रेणी में आता है, जहां व्यक्ति अपनी सालाना 1.5 लाख रुपये तक की जमा राशि पर धारा 80सी के तहत आयकर लाभ का दावा कर सकता है। इसके अलावा पीपीएफ मैच्योरिटी राशि पर भी टैक्स छूट मिलती है। पीपीएफ पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है और ये तिमाही आधार पर दी जाती है।

ये भी पढ़े– Indian Railways: सीन‍ियर स‍िटीजन को रेल क‍िराये में म‍िलेगी छूट! रेल मंत्री ने बताया क्‍या होगा नया न‍ियम

पीपीएफ खाते की परिपक्वता अवधि 15 वर्ष है तो है, लेकिन निवेशक पीपीएफ की परिपक्वता राशि की निकासी के बिना भी इसे जारी रख सकते हैं। निवेशक के पास परिपक्वता के बाद भी अगले 5 वर्षों के लिए अपने पीपीएफ खाते को बढ़ाने का विकल्प होता है।

ये भी पढ़े– AIS App: आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स के लिए लॉन्च किया नया ऐप, TDS सहित इन सभी चीजों की जानकारी पाना होगा आसान

परिपक्वता के बाद भी बढ़ा सकते हैं खाते की अवधि

पीपीएफ खाताधारक अपने खाते को निवेश विकल्प के साथ आगे ले जा सकते हैं। जब आपके पीपीएफ खाते की अवधि पूरी हो जाए तो आप पैसा निकालने की बजाय फिर से निवेश के विकल्प का चयन करना चाहिए। इससे आपको पीपीएफ परिपक्वता की राशि और उसके निवेश, दोनों पर ब्याज मिल जाता है। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो वह इस निवेश से करोड़पति भी बन सकता है।

ये भी पढ़ें– Indian Railway : ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने घटा दिया AC का किराया, चादर-तकिया भी मिलते रहेंगे

पीपीएफ कैलकुलेटर

यदि कोई कमाने वाला व्यक्ति 30 वर्ष की आयु में पीपीएफ खाता खोलता है और तीन बार अपने पीपीएफ खाते को एक्स्टेंड करता है तो उस स्थिति में पीपीएफ खाताधारक 30 वर्ष के लिए पीपीएफ खाते में निवेश कर सकेगा। मान लीजिए निवेशक पीपीएफ खाते में प्रति वर्ष 1.50 लाख का निवेश करता है तो पीपीएफ पर मिलने वाली वर्तमान ब्याज 7.10 प्रतिशत के आधार पर निवेश के 30 साल बाद उसको लगभग 1.54 करोड़ रुपये मिलेंगे।

ये भी पढ़ें– SBI-HDFC बैंक के ग्राहकों को नया खतरा! स्‍कैमर्स भेज रहे ऐसा लिंक, क्लिक करने को हो रहे मजबूर, खाते से उड़ जाते हैं पैसे

पीपीएफ कैलकुलेटर से गणना के आधार पर देखें तो निवेश के 30 वर्षों में अगर आप हर साल डेढ़ लाख लगाते हैं तो ये रकम 45 लाख (1.5 लाख x 30) हो जाती है। परिपक्वता के बाद आप इस राशि का निवेश कर देते हैं। ऐसे में इस पर मिलने वाला कुल ब्याज 1,09,50,911 रुपये हो जाता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top