All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

रिश्ते के भाई ने किया था रेप, अब पीड़ित बेटी को लेकर दर-दर भटक रही मां, लगा रही अबॉर्शन की गुहार

MP crime: रतलाम में रिश्ते के एक भाई ने नाबालिग बहन का रेप किया. बहन को 5 महीने का गर्भ ठहरा है. उसकी मां उसका अबॉर्शन कराना चाहती है. वह इसके लिए दर-दर भटक रही है. अब यह मामला बाल कल्याण समिति के पास है. बताया जा रहा है कि यह मामला हाई कोर्ट भी जा सकता है.

ये भी पढ़ें– ड्रग्स केस में फंस गए थे 5 मर्चेंट नेवी कर्मी, ईरानी जेल में बिताने पड़े 403 दिन, अब बरी होकर लौटे देश

रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम में एक मां अपनी नाबालिग बेटी के अबॉर्शन के लिए दर-दर भटक रही है. वह कई जगहों पर गुहार लगाने के बाद कलेक्टर के पास मिन्नतें करने आई. महिला के भांजे ने ही उसकी बेटी का रेप किया था. कलेक्ट्रेट आने के बाद महिला से आवेदन लेकर उन्हें बाल कल्याण समिति भेजा गया है. अब बाल कल्याण समिति इस मामले को देखेगी. अधिकारियों का कहना है कि लड़की का मेडिकल कराया जाएगा. अगर गर्भ 20 हफ्ते का हो चुका होगा तो अबॉर्शन के लिए हाई कोर्ट में अपील करनी होगी.

ये भी पढ़ेंBusiness Idea: गर्मी में ये कूल बिजनेस कराएगा मोटी कमाई, अपनी जेब से लगाएं सिर्फ ₹52 हजार, बाकी पैसे देगी सरकार

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता बेटी और उसकी मां जावरा की रहने वाली हैं. करीब 5 महीने पहले रिश्ते के भाई ने नाबालिग लड़की का रेप किया था. रेप के बाद आरोपी नाबालिग को डरा-धमका रहा था. इस वजह से उसने इस हरकत की शिकायत मां से नहीं की. लेकिन, जब बेटी की तबीयत खराब होने लगी और उसके शरीर में परिवर्तन आया तो मां के होश उड़ गए. उसकी बेटी को 5 माह का गर्भ ठहरा था.

इस तरह पता चला गर्भ का
मां उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची तो पता चला कि उसकी बेटी गर्भवती है. इसके बाद बेटी ने मां को पूरी बात बताई. बेटी की आपबीती सुनने के बाद मां उसे लेकर जावरा शहर थाने पहुंची और रिश्तेदार के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई. नाबालिग बच्ची का मामला देख पुलिस भी फौरन हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें– खुशखबरी! सरकार किसानों को देगी 15 लाख रुपये, इस योजना के तहत मिलेगा लाभ, जान लें आवेदन करने का तरीका

मां चाहती है बेटी का गर्भपात
अब पीड़िता की मां चाहती है कि उसकी बच्ची के गर्भपात की अनुमति मिल जाए. महिला ने गर्भपात की अनुमति के लिए पहले जावरा पुलिस थाने में आवेदन दिया था. वहां से महिला को रतलाम कलेक्टर कार्यालय भेज दिया गया. महिला 24 मार्च को अपनी बेटी के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुचीं थी. यहां महिला बाल विकास विभाग अधिकारी ने महिला से मामले की जानकारी ली और उन्हें बाल कल्याण समिति के पास भेज दिया. अब इस बाल कल्याण समिति आगे की कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: ज‍िस TRAIN में रोजाना करते हैं सफर, क्‍या पता है उसकी फुल फॉर्म? जानकर द‍िमाग ह‍िल जाएगा

हाई कोर्ट जा सकता है मामला- सिन्हा
जिलाअधिकारी, महिला एवं बाल विकास रजनीश सिन्हा ने कहा कि बालिका है, लेकिन आधार कार्ड के हिसाब से 18 साल की हो चुकी है. लेकिन, मेडिकल रिपोर्ट के हिसाब उनका गर्भ 21 सप्ताह का है. वो गर्भपात की परमिशन लेने यहां आई हैं. अभी उनको बाल कल्याण समिति के पास भेज रहे हैं. मेरी बात सिविल सर्जन से भी हुई है. मैंने रिपोर्ट उनको भेज दी है. देखना पड़ेगा कि अबॉर्शन स्थानीय स्तर पर हो सकेगा या हाई कोर्ट से होगा. 20 हफ्ते से ज्यादा का गर्भ होगा तो हाई कोर्ट के आदेश के बाद ही अबॉर्शन हो सकेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top