All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp में आया कमाल का अपडेट, गायब होने वाले मैसेज सेव करना होगा आसान

नई दिल्ली. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ता रहती है. अब कंपनी ने एक नए फीचर ‘कीप इन चैट’ (Keep in Chat) की घोषणा की है जो डिसअपीयरिंग मैसेज में मैसेज को सेव करने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें– Share Market फ्लैट लेवल पर हुआ क्लोज, ITC और TCS समेत कई शेयरों में रही अच्छी खरीदारी

इस फीचर की मदद से अब चैट में गायब होने वाले मैसेज को रख सकते हैं, लेकिन सेंडर के पास यह तय करने की क्षमता होगी कि कौन से मैसेज रखे गए हैं. ‘कीप इन चैट’ फीचर के जरिए यूजर्स बाद की तारीख में एक्सेस करने के लिए चैट को रिटेल कर सकते हैं. डिसअपीयरिंग मैसेज में किया गया मैसेज तय समय के बाद अपने आप गायब हो जाता है लेकिन इस फीचर की मदद से कुछ जरूरी मैसेज को सेव किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें– Q4 Results: आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 30% बढ़ा, यस बैंक के प्रॉफिट में 45% की बड़ी गिरावट

डिसअपीयरिंग मैसेज कर पाएंगे सेव

वॉट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि डिसअपीयरिंग वाले मैसेज के साथ बातचीत हमेशा के लिए नहीं रहती है, लेकिन यूजर अब ‘कीप इन चैट’ फीचर के साथ बाद के लिए महत्वपूर्ण मैसेज को सेव कर सकेंगे. हालांकि, सेंडर यह तय करेगा कि चैट में मौजूद अन्य लोग इसे बाद के लिए रख सकते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें-इन बातों को अपना लेंगे तो भरभराकर बरसेगी मां लक्ष्‍मी की कृपा, हमेशा रहेंगे अमीर!

कैसे करें ‘कीप इन चैट’ फीचर का इस्तेमाल

जब भी आप किसी मैसेज को सेव करेंगे तो  के पास एक नोटिफिकेशन भेजी जाएगी कि रिसीवर यह मैसेज सेव करना चाहता है. अगर सेंडर इस मैसेज को ओके कर देता है तो आप मैसेज को सेव कर पाएंगे. यह फीचर कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो आईओएस, एंड्रॉयड और डेस्कटॉप के लिए वाट्सऐप के नवीनतम अपडेट इंस्टॉल करते हैं. आने वाले हफ्तों में इसे और अधिक लोगों के लिए शुरू किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top