All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Bihar: ‘मिट्टी में मिला देंगे’ वाले बयान पर CM नीतीश ने सम्राट चौधरी को दिया जवाब, बोले- बुद्धि नहीं है

Nitish Kumar On Samrat Choudhary Statement: सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को राजनीतिक तौर पर मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. सम्राट चौधरी के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस मामले में प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो लोग इस तरह के बयान देते हैं उनके पास बुद्धि नहीं है.

ये भी पढ़ें बिहार : पारू के सीओ ने भाजपा विधायक पर लगाया मारपीट करने का आरोप, मामला दर्ज

पटना. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) द्वारा मुख्यमंत्री के बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. दरअसल सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को राजनीतिक तौर पर मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. सम्राट चौधरी के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस मामले में प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो लोग इस तरह के बयान देते हैं उनके पास बुद्धि नहीं है.

नीतीश कुमार ने कहा है कि जिनको जो कहना है जो करना है वह करें मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है. नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी समेत भाजपा के कई नेताओं की हम प्रशंसा करते रहे हैं.  वहीं नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता पर स्पष्ट किया कि उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा विपक्षी दलों को एकजुट करना है.

ये भी पढ़ें:ITR Filing: नौकरीपेशा लोगों के लिए जरूरी जानकारी, इस तारीख तक आएगा फॉर्म 16, जानिए सभी काम की बातें

उन्होंने कहा कि हम अपने लिए कुछ नहीं चाहते हैं क्योंकि हमारी कोई इच्छा नहीं है. नीतीश कुमार ने भाजपा का नाम लिए बगैर कहां कि वे लोग इतिहास को बदलना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि देश सुरक्षित रहे लेकिन कुछ लोग सब बदलने लगे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात को लेकर कुमार ने कहा कि विपक्ष के सभी नेताओं को एकजुट करने में लगे हैं. हम सब लोग जब एक साथ हो जाएंगे फिर देश सुरक्षित होगा और इसके लिए हम काम भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:– 20 April Aaj Ka Rashifal: मिथुन, कर्क और सिंह समेत इन तीन राशि वालों के बड़े लक्ष्य हो सकते हैं हासिल

बता दें, सम्राट चौधरी ने शनिवार को भामाशाह जयंती समारोह के दौरान कहा था कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में सरकार आतंवादियों  और माफियाओं को मिट्टी में मिला रही है, उसी तरह अगले चुनावों में नीतीश को राजनीति रूप से मिट्टी में मिला देने का संकल्प लेना है. उन्होंने कहा कि आज हमें संकल्प लेना है कि बिहार में डबल इंजन की लोकप्रिय सरकार बनानी है. भामाशाह जयंती पर सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार की तरह पलटी नहीं मारती है. लालू प्रसाद की राजनीति में उत्पति हुई है तो भाजपा के कारण ही हुई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top