All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

माफिया मुख्तार अंसारी ही नहीं, उसके परिवार पर भी 97 संगीन धाराओं में दर्ज हैं मामले; बेटा-पत्नी चल रहे फरार

माफिया मुख्तार अंसारी और उसके सांसद भाई अफजाल अंसारी ही नहीं बल्कि उसके परिवार के सदस्यों पर भी 97 संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें– छिन गया Twitter Blue बैज? कैसे मिलेगा वापस, किसे कौन सा टैग मिलेगा? कितना पैसा लगेगा? 10 जरूरी सवालों के जवाब

गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी और उसके सांसद भाई अफजाल अंसारी ही नहीं बल्कि उसके परिवार के सदस्यों पर भी 97 संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि मुख्तार अंसारी पर हत्या के 8 मुकदमों सहित कुल 61 मामले दर्ज हैं, मुख़्तार के बेटे अब्बास पर 8 तो उमर पर 6 मामले दर्ज हैं. अफजाल अंसारी पर 7 तो मुख्तार के भाई शिवगतुल्लाह अंसारी पर 3, मुख़्तार की पत्नी अफसा अंसारी पर 11 केस दर्ज हैं. मुख्तार की बहु और अब्बास की पत्नी निखत बानो पर एक अपराधिक मुकदमा दर्ज है.

मुख़्तार की पत्नी और बेटा उमर लंबे समय से फरार चल रहे हैं. मुख्तार अंसारी के परिवार में मुख्तार, उसका बेटा अब्बास अंसारी, अब्बास की पत्नी निखत बानो जेल के सलाखों के पीछे हैं जबकि मुख्तार की पत्नी अफसा अंसारी और बेटा उमर अंसारी फरार चल रहा है. वहीं गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने शनिवार को अफजल अंसारी को 15 साल पुराने गैंगस्टर मामले में 4 साल की सजा और 1 लाख रुपये का जुर्माना गया है, जिसके बाद अफजल को गाजीपुर जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें– कैसे होता है प्‍लॉट रजिस्‍ट्री का फर्जीवाड़ा, कई लोगों के नाम हो जाती है एक ही जमीन, स्‍याने लोग भी खा जाते हैं धोखा

बता दें कि गाजीपुर जिले की एक अदालत ने माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बाद उनके भाई अफजल अंसारी को कोर्ट ने चार साल की सजा सुनाई है साथ ही एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. दो साल से ज्यादा की सजा होने के कारण अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता भी खत्म हो गई. अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम/एमपी-एमएलए कोर्ट में सांसद अफजाल अंसारी व मुख्तार अंसारी पर चल रहे पुराने गैंगस्टर के मुकदमे में फैसला सुनाया गया. इस केस में मुख्तार अंसारी को दस वर्ष की कैद और पांच लाख का जुर्माना लगा है. अफजाल अंसारी को दो साल की सजा हुई है. ऐसे में उनकी संसद सदस्यता जाना तय है.

ये भी पढ़ेंBoring Bollywood: सुपरस्टार बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेसेज के महाफ्लॉप स्टारकिड्स, आज तक नहीं दी एक भी हिट फिल्म!

अधिवक्ता के अनुसार अफजाल को कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर जेल भेज दिया गया है. 30 दिन के अंदर फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर सकेंगे. अफजाल अंसारी, मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहे इस केस में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड केस गैंग चार्ट में शामिल है. जबकि नन्दकिशोर रूंगटा के अपहरण और हत्या का केस भी गैंग चार्ट में शामिल है.

गौरतलब है कि बहुचर्चित कृष्णानंद राय हत्याकांड और व्यापारी नंदकिशोर रूंगटा अपहरण के बाद मुख्तार और अफजाल पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया था. इस मामले में 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत अफजाल अंसारी, उनके भाई माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और बहनोई एजाजुल हक पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. एजाजुल हक का देहांत हो चुका है. इस मामले में एक अप्रैल को सुनवाई पूरी हो गई थी. पहले इस मामले में पहले 15 अप्रैल को फैसला आना था लेकिन बाद में तारीख को बढ़ाकर 29 अप्रैल कर दिया गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top