All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अब ऑनलाइन पेमेंट के लिए नहीं होगी UPI PIN की जरूरत, एक टैप में होगी किसी को भी भेजें पैसे

PhonePe ने UPI पिन के बिना पेमेंट करना आसान बना दिया है। कंपनी ने आखिरकार अपने ऐप पर UPI Lite फीचर पेश कर दिया है। UPI Lite फीचर यूजर्स को छोटे पेमेंट्स को आसान बनाने की अनुमति देती है। यह ऑनलाइन पेमेंट को और फास्ट बनाती है। UPI Lite यूजर्स को पिन डाले बिना अपने UPI Lite अकाउंट से एक टैप में 200 रुपये तक भेजने की अनुमति देता है। PhonePe का कहना है कि यह फीचर यूजर के अनुभव को और भी बढ़िया बना देगी।

ये भी पढ़ें-KYC को लेकर RBI ने जारी किया अपडेट, क्रॉस-बॉर्डर वायर ट्रांसफर में भी अब जरूरी होगा केवाईसी

PhonePe का कहना है कि सभी प्रमुख बैंकों के सपोर्ट से यूजर्स देश भर में किसी भी UPI मर्चेंट या क्यूआर कोड पर पेमेंट करने के लिए UPI Lite का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर डिवाइस पर स्टोर बैलेंस के जरिए काम करती है। चलिए जानते हैं कि PhonePe UPI Lite को कैसे इनेबल करें।

ये भी पढ़ें-Crorepati Tips: 60 हजार रुपए मासिक इनकम और करोड़पति बनने का सपना, कैसे होगा पूरा? यहां जानिए ट्रिक

PhonePe UPI Lite को कैसे एक्टिव करें:

PhonePe यूजर बिना किसी KYC वेरिफिकेशन के आसान प्रक्रिया के जरिए UPI Lite फीचर को ऑन कर सकते हैं। नीचे दिए गए प्रोसेस को ऑन करें।

ये भी पढ़ें-Ration Card रखने वालों के लिए आ गई खुशखबरी, मई महीने में 2 बार मिलेगा फ्री राशन! ऐसे लें डबल फायदा

  • सबसे पहले आपको PhonePe ऐप पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम स्क्रीन पर UPI Lite को इनेबल करने के विकल्प दिखाई देगा। इस पर टैप करें।
  • इसके बाद वह राशि दर्ज करें जिसे आप UPI Lite से भेजना चाहते हैं। इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट चुनना होगा।
  • इसके बाद अपना UPI पिन दर्ज करें। इसके बाद आपका UPI Lite अकाउंट इनेबल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-RBI ने दी बड़ी जानकारी आज कई शहरों में नहीं खुलेंगे बैंक, ग्राहकों को हो सकती है परेशानी, जानें क्यों ?

बता दें कि यूजर्स PhonePe पर अपने UPI Lite अकाउंट में 2000 रुपये तक लोड कर सकते हैं और एक बार में 200 रुपये या उससे कम का भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद यूजर्स को एक मैसेज भी प्राप्त होगा। यह छोटी राशि की पेमेंट्स को करने में मदद करता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top