All for Joomla All for Webmasters
समाचार

आधा दर्जन विदेश यात्राएं, 5 फ्लैट और महंगी घड़ी, आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े ‘फंस’ गए!

aryan_khan

NCB के जोनल डायरेक्टर रह चुके समीर वानखेड़े आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसते जा रहे हैं. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने वाला समीर के खिलाफ सीबीआई के आरोप गंभीर हैं.

मुंबई : समीर वानखेड़े तो आपको याद ही होंगे. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के वही जोनल डायरेक्टर, जिन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था. क्रूज ड्रग्स मामला उस समय बड़ी सुर्खियों में रहा था. विशेषतौर पर इसमें आर्यन खान का नाम आने से यह मामला हाईप्रोफाइल बन गया था. आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद समीर वानखेड़े रातोंरात हीरो बनकर उबरे थे और हर कोई उनकी ही बात कर रहा था. लोग उनकी हिम्मत की दाद दे रहे थे कि कैसे उन्होंने शाहरुख खान जैसे बड़े सुपरस्टार के बेटे पर हाथ डाला. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. समीर वानखेड़े अब खुद ही ऐसे दलदल में फंसते जा रहे हैं, जिससे निकलना आसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंG7 समिट के लिए PM मोदी हिरोशिमा रवाना, कहा- उनकी मौजूदगी अहम, क्योंकि इंडिया कर रहा G20 की अध्यक्षता

जिस नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के वह जोनल डायरेक्टर थे, उसी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उनके खिलाफ रिपोर्ट फाइल की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि समीर ने अपने परिवार के साथ कई बार विदेश यात्राएं कीं और उनके पास अपनी आय से कहीं अधिक संपत्ति है.

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की इसी रिपोर्ट के आधार पर CBI इस मामले की जांच कर रही है. इस रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने समीर वानखेड़े के खिलाफ एक रिपोर्ट तैयार की है. एनडीटीवी के अनुसार इस रिपोर्ट में सीबीआई ने समीर वानखेड़े और कुछ अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. समीर वानखेड़े और अन्य पर शाहरुख खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर शाहरुख खान के परिवार ने उन्हें यह रिश्वत नहीं दी तो उनके बेटे आर्यन खान को कथित ड्रग्स मामले में फंसा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें– देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, आज से ओडिशा में भी चलेगी ट्रेन, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

एनसीबी के विजिलेंस विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में संकेत दिए गए हैं कि आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट के नाम ड्रग्स केस में अंतिम क्षणों में जोड़े गए थे. यही नहीं इन लोगों के नाम जोड़कर कुछ अन्य संदिग्धों के नाम हटाए भी गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि रेड के दौरान एक महिला के पास से रोलिंग पेपर मिलने के बावजूद उन्हें जाने दिया गया.

आर्यन खान को हिरासत में लेने को लेकर की गई एक के बाद एक चूक इस बात की ओर इशारा करता है कि समीर वानखेड़े ने जानबूझकर ऐसा किया. ताकि क्रूज ड्रग्स मामले के प्रमुख गवाह किरण गोवासी को अपनी चाल चलने का मौका मिल सके और वह कानून की धज्जियां उड़ा सके. जांच दल द्वारा लिए गए एनसीबी दफ्तर के सीसीटीवी फुटेज करप्ट हो गए. रिपोर्ट में तो यहां तक कहा गया है कि जिस रात आर्यन खान को एनसीबी दफ्तर लाया गया था, उस रात के जो डीवीआर और हार्ड कॉपी NCB की मुंबई टीम ने जमा किए हैं वह अलग ही हैं.

ये भी पढ़ें– Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट में कई राज्य, यूपी-राजस्थान में हीटवेब का अलर्ट, हिमाचल में बारिश के साथ बर्फबारी संभव

रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2017 से 2021 तक इन पांच वर्षों में समीर वानखेड़े ने अपने परिवार के साथ 6 बार विदेश यात्राएं कीं. इन यात्राओं में वह यूके, आयरलैंड, पुर्तगाल, साउथ अफ्रीका और मालदीव्ज गए. इन जगहों पर वह कुल 55 दिनों तक ठहरे. समीर वानखेड़े का दावा है कि उन्होंने इन यात्राओं पर सिर्फ 8.75 लाख रुपये ही खर्च किए, जबकि इतने में तो इन यात्राओं का हवाई किराया ही मुश्किल से पूरा होता है.

रिपोर्ट में समीर वानखेड़े की कई महंगी घड़ियों और अन्य संपत्ति का जिक्र भी है. कहा गया है कि यह उनके आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक के हैं. जिसके बारे में समीर का कहना था कि उन्हें इसकी असली कीमत 22 लाख से काफी कम दामों पर 17 लाख में बेचा गया था. रिपोर्ट के अनुसार समीर वानखेड़े के मुंबई में 4 फ्लैट हैं और वाशिम में उनके बार 41 हजार, 688 एकड़ की जमीन भी है.

ये भी पढ़ें– अगले 5 साल गर्मी से झुलसेगी पूरी दुनिया! धरती उगलेगी ‘आग’, टेंपरेचर राइज को लेकर WMO ने जारी किया अलर्ट

समीर ने एजेंसी को बताया कि गोरेगांव में उनका पांचवां फ्लैट भी है. उन्होंने दावा किया कि इस फ्लैट को खरीदने के लिए उन्होंने सिर्फ 82.8 लाख रुपये खर्च किए, जबकि उसकी असली कीमत 2.45 करोड़ रुपये है. यहां एक फ्लैट खरीदने का और जिक्र है, जिसे उन्होंने और उनकी पत्नी ने शादी से पहले ही 1.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस फ्लैट को खरीदने के लिए उनके पास सवा करोड़ रुपये कहां से आए, यह भी अभी तक रहस्य बना हुआ है.

समीर वानखेड़े के इनकम टैक्स रिटर्न के अनुसार उनकी और उनकी पत्नी की सालाना आय 45 लाख, 61 हजार, 460 रुपये है. इतनी कम आमदनी में कैसे उन्होंने इतनी विदेश यात्राएं कीं और कैसे इतनी संपत्ति इकट्ठा की.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top