All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

अब Honda Amaze में भी मिलेगा ADAS! लेकिन, इसके लिए करना होगा इतना इंतजार

Honda Amaze: होंडा कार्स इंडिया कुछ महीनों में एलिवेट एसयूवी लॉन्च करने वाली है, इसके साथ ही होंडा मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेगी. इसके अलावा, कार निर्माता 2024 में अमेज़ कॉम्पैक्ट सेडान को जनरेशन चेंज भी देगी.

2024 Honda Amaze: होंडा कार्स इंडिया कुछ महीनों में एलिवेट एसयूवी लॉन्च करने वाली है, इसके साथ ही होंडा मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेगी. इसके अलावा, कार निर्माता 2024 में अमेज़ कॉम्पैक्ट सेडान को जनरेशन चेंज भी देगी. नई 2024 होंडा अमेज़ का आधिकारिक विवरण अभी सामने नहीं आया है लेकिन डिजाइन, इंटीरियर और अंडरपिनिंग के मामले में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स की मानें तो सेडान का नया मॉडल मौजूदा आर्किटेक्चर के मॉडिफाइड वर्जन पर बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें– IPL 2023 Final: ये कैसा इत्तेफाक! जहां से शुरू हुआ था आईपीएल का सफर, वहीं आकर होगा खत्म, कौन बनेगा चैंपियन?

नई अमेज का डिजाइन और स्टाइलिंग नई सिटी सेडान और ग्लोबल स्पेक एकॉर्ड से प्रेरित हो सकते हैं. ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) तकनीक की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी इसमें अपना Honda Sensing Suite भी दे सकती है, जिसमें एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रोड डिपार्चर वॉर्निंग, ऑटो हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स हो सकते हैं. 

इसके अलावा नई 2024 होंडा अमेज़ में नया इंटीरियर लेआउट के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी वाला फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक फंक्शन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-:पुराने नोट और सिक्‍के बेचकर बनना चाहते हैं लखपति? पहले जरूर पढ़ लें RBI की यह चेतावनी

नई 2024 होंडा अमेज़ में अभी वाला 1.2L, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन ही हो सकता है, जो 90bhp और 110Nm पीक टार्क जनरेट करता है. सेडान में 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हो सकता है. जनरेशन चेंज के साथ अमेज कॉम्पैक्ट सेडान की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है. इसका वर्तमान-पीढ़ी के मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top