All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

SBI ने जारी किया अलर्ट! बैंक में है लॉकर तो 30 जून से पहले निपटा लें ये जरूरी काम

SBI की ओर से नया लॉकर एग्रीमेंट साइन करने के लिए ग्राहकों को अलर्ट किया गया है। आरबीआई के निर्देशों को मुताबिक सभी बैंकों को ग्राहकों के साथ लॉकर एग्रीमेंट को रिन्यू करने के लिए कहा गया है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप बैंक में लॉकर की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। 30 जून तक आपको बैंक में संशोधित लॉकर एग्रीमेंट पर साइन करने होंगे। आरबीआई की ओर से बैंक लॉकर के नए नियम जारी होने के बाद सभी बैंक ग्राहकों से किए गए लॉकर एग्रीमेंट को रिन्यू कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें– गृहमंत्री का काम संविधान की रक्षा करना है, लेकिन अमित शाह सरकार गिराने की बात करते हैं, इस्तीफा दें: ममता बनर्जी

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बैंकों को एक जनवरी, 2023 से ग्राहकों के साथ किए सभी लॉकर एग्रीमेंट को नए नियमों के मुताबिक संशोधित करने के लिए कहा गया था। हालांकि, 23 जनवरी, 2023 को जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक अब इसकी डेडलाइन को बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2023 कर दिया गया है। इसके तहत 50 प्रतिशत तक काम 30 जून, 2023, 75 प्रतिशत कार्य 30 सितंबर, 2023 तक किया जाना है।

एसबीआई ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट

एसबीआई की ओर से ग्राहकों को नए एग्रीमेंट पर साइन करने के बारे में बताते हुए एक ट्वीट किया गया कि ग्राहकों के अधिकारों को शामिल करते हुए बैंक ने अपने लॉकर एग्रीमेंट को संशोधित किया है। एसबीआई की लॉकर सुविधा का उपयोग करने वाले सभी ग्राहकों से अनुरोध किया जाता है कि अपनी ब्रांच जाकर नया लॉकर एग्रीमेंट साइन कर लें।

ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, इन क्षेत्रों में लोगों को मिली है नौकरी

We request our esteemed customers to contact their locker holding branch and execute the revised/supplementary locker agreement as applicable.#SBI pic.twitter.com/e7Gk5b3Unu

ये भी पढ़ेंBiparjoy: खतरनाक रूप लेने वाला है ‘बिपरजॉय’, अगले 24 घंटे में दिखाना शुरू करेगा असर!

लॉकर के नियमों में क्या हुआ बदलाव?

  • आरबीआई की गाइडलांइस के मुताबिक, एग्रीमेंट स्टैंप पेपर पर होना चाहिए। यह स्टैंप बैंक को फ्री देना होगा।
  • अगर सरकारी एजेंसियां लॉकर की कुर्की या जब्ती के लिए बैंक से संपर्क करती हैं, तो इसकी सूचना ग्राहक को ईमेल और एसएमएस के जरिए देनी होगी।
  • आग, चोरी, सेंधमारी, डकैती, इमारत गिरने, बैंक द्वारा लापरवाही, या बैंक के कर्मचारियों द्वारा धोखाधड़ी गतिविधि जैसी घटनाओं के मामले में बैंक को लॉकर धारक को मुआवजा देना होगा।
  • आरबीआई ने बैंकों को यह कहा है कि बैंको तीन साल या उससे उपर के एफडी पर लॉकर चार्ज का किराया नहीं लेंगे।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top