All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi: 13 जून को दिल्ली में सबसे अधिक रही बिजली की मांग, सीजन में पहली बार 7000 MW के पार पहुंची डिमांड

दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत और मांग भी बढ़ गई है। ऐसे में 13 जून यानी मंगलवार को दिल्ली में बिजली की मांग सबसे अधिक रही। इस सीजन में पहली बार आज बिजली की मांग सात हजार मेगावाट को पार कर गई।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। देश की राजधानी दिल्ली में 13 जून यानी आज बिजली का अधिकतम मांग सात हजार मेगावाट के पार जा पहुंची है। इस सीजन में आज के दिन ही बिजली की सबसे ज्यादा मांग की गई।

ये भी पढ़ें– Gold-Silver Price Today: आज फिर सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानें कितने बढ़ गए दाम

आज बिजली की पीक डिमांड 7098 मेगावाट तक पहुंच गई। इस वर्ष में यह पहली बार है जब बिजली की मांग सात हजार मेगावाट से ऊपर गई है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में आज दोपहर 3:29 पर पीक पावर डिमांड 7098 मेगावाट पहुंची।

बढ़ती गर्मी से बढ़ी बिजली की मांग

बिजली की इस बढ़ी हुई मांग की वजह दिल्ली-एनसीआर का बढ़ता तापमान माना जा रहा है। दिल्ली में जिस तरह उमस वाली गर्मी पड़ रही है उसे घरों में बिजली की मांग भी बढ़ गई है। आज भी दिन में तापमान 41 डिग्री के आसपास बना हुआ है। कई इलाकों में इसके पार जाने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें– Lucky Paintings: घर में ये तस्वीरें लगाने से चमक जाएगी फूटी किस्मत, दिशाओं का रखें ध्यान

बीआरपीएल और बीवाईपीएल के क्षेत्र में बिजली की अधिकतम मांग आज क्रमश: 3103 मेगावाट और 1615 मेगावाट रही, जिसकी सफलतापूर्वक आपूर्ति की गई।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top