All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Tesla ने अमेरिका में Model Y की बढ़ाई कीमत, अब US में इसे खरीदने के लिए चुकाने पढ़ेंगे इतने दाम

tesla_model

Tesla Inc ने अपनी वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को संयुक्त राज्य अमेरिका में मॉडल वाई इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत में थोड़ी सी बढ़ोतरी की है। कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत में मात्र 250 डॉलर की बढ़ोतरी की है और अब इसका प्राइस 47740 डॉलर हो गया है। (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla Inc ने US में अपनी Model Y को महंगा कर दिया है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस कार के बढ़े हुए दाम के बारे में बताया है। आइए, जान लेते हैं कि टेस्ला ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को कितना महंगा कर दिया है।

ये भी पढ़ें– सीक्रेट डॉक्यूमेंट केस: ट्रंप ने खुद को बताया बेगुनाह, 37 आरोपों का किया सामना; कोर्ट ने दी बाहर जाने की परमिशन

Tesla Model Y के बढ़ गए दाम

Tesla Inc ने अपनी वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को संयुक्त राज्य अमेरिका में मॉडल वाई इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत में थोड़ी सी बढ़ोतरी की है। कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत में मात्र 250 डॉलर की बढ़ोतरी की है और अब इसका प्राइस 47,740 डॉलर हो गया है।

ये भी पढ़ें– धीरेंद्र शास्त्री से होगी शिवरंजनी की शादी!: कठिनाइयां तो बहुत…लेकिन प्राणनाथ के लिए कुछ भी करने को तैयार

वहीं, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अन्य सभी वेरिएंट की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कि Tesla यूएस का सबसे प्रतिष्ठित कार ब्रांड्स में से एक है।

तीसरी बार हुई कीमतों में बढ़ोतरी 

Tesla ने संयुक्त राज्य अमेरिका 19 अप्रैल के बाद Model Y की कीमतों में तीसरी बार बढ़ोतरी की है और उस समय टेस्ला ने देश में अपनी कुछ कारों की कीमतों में आखिरी बार कटौती की थी। वहीं, मई में टेस्ला ने अपने मॉडल एस, एक्स और वाई वाहनों की कीमतों में मामूली वृद्धि की थी।

वहीं वैश्विक रूप से टेस्ला जनवरी से वॉल्यूम बढ़ाने के लिए अपनी कारों की कीमतों में कमी कर रही है। इसको लेकर कंपनी के सीईओ एलोन मस्क ने कहा था कि कंपनी बिक्री की मात्रा के लिए मार्जिन छोड़ने के लिए तैयार थी, लेकिन कीमतों को वापस बढ़ाने पर भी विचार कर रही थी।

ये भी पढ़ें– सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, ये 5 सितारे मिनटों में छाप लेते हैं करोड़ों, जानिए इस कमाई के पीछे का राज

भारत में शुरू होगा कारोबार?

दुनिया सबसे बड़ी Electric Car निर्माता कंपनी Tesla भारत में अपना कारोबार शुरु करने के लिए इच्छुक नजर आ रही है। दरअसल, Elon musk के स्वामित्व वाली टेस्ला, कथित तौर पर भारत सरकार के साथ 2022 में असफल कोशिश करने के बाद भारतीय ईवी बाजार में प्रवेश करने के अपने प्रयासों को फिर से तेज कर रही है। कंपनी ने फिर से भारत सरकार से देश में टेस्ला की एंट्री को लेकर संपर्क किया है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top