All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Kawad Yatra: कब से शुरू होगी इस साल की कावड़ यात्रा और किस दिन चढ़ेगा जल, जानें शुभ दिन

Sawan kawad Yatra 2023 Date: सावन में कावड़ यात्रा निकाली जाती है और भगवान शिव को प्रसन्न किया जाता है. इसी कड़ी में चलिए आपको बताते हैं कि कब से शुरू होगी कावड़ यात्रा और कब चढ़ेगा जल.

Kawad Yatra 2023: सावन का पावन महीना शुरू ही होने वाला है. इन दिनों में भगवान शिव की खास पूजा-अराधना की जाती है. सभी शिव भक्ती लीन हो जाते हैं. सावन के महीने में शिव पूजा के साथ भक्त कावड़ यात्रा करते हैं, जिसका बहुत महत्व माना जाता है. ये यात्रा हर साल सावन के महीने में की जाती है. इस साल सावन में ये यात्रा 4 जुलाई से शुरू हो रही है जो कि 31 अगस्त तक चलने वाली है. इस बार सावन दो महीने तक रहेगा तो कावड़ यात्रा का भी समय बढ़ गया है. 

ये भी पढ़ें– Jio के आगे सब फेल! 999 रुपये में जितना मर्जी उतना चलाएं डाटा और करें कॉलिंग, साथ OTT प्लान्स का एक्सेस भी

इस बार दो महीने तक रहेगा सावन (Sawan 2023 Starting Date)
हमेशा सावन के महीने में 4-5 सोमवार पड़ते हैं, लेकिन इस बार सावन का महिना बढ़ने से 8 सोमवार पड़ने वाले हैं, जिससे कि भक्तों को पूजा अर्चना करने का समय बढ़ गया है. भक्त दो महीने तक अपनी भक्ति में लीन रहेंगे. इस दौरान शिवलिंग अभिषेक, रुद्राभिषेक, आदि किया जाता है और भगवान को प्रसन्न किया जाता है. इसी दौरान कावड़ यात्रा में कावड़ियां गंगा से गंगाजल भरकर लाते हैं और शिवलिंग पर चढ़ाते हैं. आइए जानते हैं कि कावड़ यात्रा कब से शुरू हो रही है और किस दिन कावड़ जल चढ़ाएंगे. 

कावड़ यात्रा शुरू (Kawad Yatra 2023 Date)
इस साल सावन में कावड़ यात्रा 4 जुलाई से शुरू हो रही है, जो कि 31 अगस्त को खत्म हो जाएगी.

कावड़ियां इस दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं जल (Kawad 2023 Jal Date)
– 15 जुलाई
– 30 जुलाई
– 13 अगस्त
– 14 अगस्त 
– 28 अगस्त 

ये भी पढ़ें Amazfit की इस सस्ती स्मार्टवॉच में है AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग से भी है लैस, लुक प्रीमियम

कावड़ यात्रा क्या होती है? (What is Kawad Yatra)
सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बहुत खास और लोकप्रिय होता है. इस महीन में शिव भक्त कड़ी पूजा में लीन होकर शिव को प्रसन्न करने का हर प्रयास करते हैं. कावड़ यात्रा भी उनमें से एक है. इस अनोखे तरीके थे महादेव को प्रसन्न करने के लिए भक्त कावड़ यात्रा के लिए निकल जाते है. इसमें यात्री पैदल चलकर अपने घर गंगा से पानी लाते हैं और फिर शिवलिंग पर चढ़ाते  हैं यानी शिव जी पर जल चढ़ाते हैं. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने पर भोले बाबा भ्क्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top