All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ये हैं भारत की सबसे गंदी ट्रेनें, गलती से भी मत करवा लेना अपना टिकट, परेशान हो जाएंगे आप

Indian Railways: आज हम आपको रेलवे की 10 सबसे गंदी ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन ट्रेनों की रेलवे को सबसे ज्यादा शिकायतें मिलती हैं. अगर आपका भी आने वाले दिनों में इनमें से किसी भी ट्रेन में सफर करने का प्लान है तो एक बार इस बारे में आप फिर से सोच लें- 

Most Dirty Trains in India: रेलवे (Indian Railways) की तरफ से हर दिन सैकड़ों ट्रेनें चलाई जाती हैं, जिनका मेंटेनेंस भी रेलवे की तरफ से ही किया जाता है, लेकिन उसके बाद में भी रेलवे की कई ट्रेनें बहुत ही ज्यादा गंदी हैं. आज हम आपको रेलवे की 10 सबसे गंदी ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन ट्रेनों की रेलवे को सबसे ज्यादा शिकायतें मिलती हैं. अगर आपका भी आने वाले दिनों में इनमें से किसी भी ट्रेन में सफर करने का प्लान है तो एक बार इस बारे में आप फिर से सोच लें- 

लिस्ट में पहले नंबर पर है कौन सी ट्रेन?

अगर रेलवे की सबसे गंदी ट्रेनों की बात की जाए तो इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर नाम सहरसा-अमृतसर गरीब रथ ट्रेन का नाम है. यह ट्रेन पंजाब से लेकर के सहरसा तक जाती है. इस ट्रेन में भीड़ की बात की जाए तो वो बहुत ही ज्यादा रहती है. इसके साथ ही इस ट्रेन में अब तक गंदगी की भी सबसे ज्यादा शिकायतें मिली हैं. 

ये भी पढ़ें- मिलिए, भारत के ऐसे उद्योगपति से जो दूसरे दानदाताओं की तुलना में कर चुके हैं 10 गुना से अधिक दान

कोच से लेकर टॉयलेट तक में फैली है गंदगी

आपको बता दें ट्रेनों में कोच से लेकर के सिंक और टॉयलेट सीट और केबिन में गंदगी फैली रहती है. इस ट्रेन का नाम सबसे गंदी ट्रेन की लिस्ट में शामिल है. 

कई ट्रेनों की मिलती हैं शिकायतें

इसके अलावा भी कई ऐसी ट्रेने हैं, जिसमें गंदगी भरी रहती है. जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन, श्री माता वैष्णो देवी-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन, बांद्रा-श्री माता वैष्णो देवी स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन, फिरोजपुर- अगरतला त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन समेत कई अन्य ट्रेनों के नाम भी गंदगी में सबसे आगे हैं. इन ट्रेनों की रेलवे को काफी शिकायतें मिलती हैं. 

इन ट्रेनों के नाम भी हैं शामिल

इसके अलावा आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्स्प्रेस, अमृतसर क्लोन स्पेशल ट्रेन, अजमेर-जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस ट्रेन, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में भी गंदगी की काफी शिकायतें मिली हैं. इन ट्रेनों में करीब 1000 से भी ज्यादा गंदगी की शिकायतें मिली हैं. 

ये भी पढ़ें- Change Aadhaar Name Online: शादी के बाद घर बैठे आधार कार्ड में नाम और पता कैसे बदलें, यहां जानें- स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

इस ट्रेन में भी आई है शिकायत

आपको बता दें गंदगी (Most Dirty Trains in India) की सबसे ज्यादा शिकायतें पूर्वी भारत की ओर आने-जाने वाले ट्रेनों से आई. गंदगी के मामले में टॉप 10 ट्रेनों में 7 ट्रेनें उत्तरी और पूर्वी भारत को जोड़ने वाली रहीं. जबकि मुंबई से माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली ट्रेनें भी गंदी पाई गईं. एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में भी लोगों ने गंदगी की शिकायतें कीं. रेलवे अफसरों का कहना है कि गंदगी को दूर करने के लिए अब ट्रेनों में ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सेवा स्टार्ट की गई है. इसके तहत कंप्लेंट मिलते ही ट्रेन में तुरंत उसका निस्तारण किया जाता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top