All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

भारत में कितनी जमीन का मालिक हो सकता है एक व्यक्ति, फैमिली होने पर क्या बढ़ जाती है लिमिट? ये हैं नियम

how much land can one person own in India: भारत में जमीन खरीदने की अधिकतम सीमा अलग-अलग राज्यों पर निर्भर करती है. वहां कृषि योग्य जमीन कौन और कितनी खरीदेगा इसका फैसला राज्य सरकार ही करती है.

नई दिल्ली. देश में जमीन अब भी निवेश का एक बहुत लोकप्रिय साधन है. यह केवल निवेश ही नहीं आर्थिक स्थिरता और कई समाजों में रुतबे को भी दर्शाती है. इसलिए भारत के गांव या शहरों में सोने के अलावा अगर किसी और संपत्ति को बहुत अधिक सम्मान मिलता है तो वह जमीन ही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कृषि योग्य भूमि कितनी भी नहीं खरीदी जा सकती.

ये भी पढ़ें–  आज ही अपनाएं ये 3 स्मार्ट तरीके, जिनसे आपके माता-पिता बचा सकते हैं आपका टैक्स

इसके लिए राज्यों के अलग-अलग नियम हैं. अधिकांश राज्यों में इस पर लिमिट लगाई गई है. हालांकि, गैर-कृषि योग्य भूमि के बारे में ऐसा कोई नियम देखने को नहीं मिलता है. मसलन, हरियाणा आप कितनी भी गैर-खेती योग्य जमीन खरीद सकते हैं. बहरहाल हम यहां खेती योग्य जमीन पर ही चर्चा करेंगे.

अलग-अलग है अधिकतम सीमा
भारत में जमींदारी प्रथा को खत्म करने के बाद कई तरह के बदलाव किए गए. कुछ बदलाव राष्ट्रीय स्तर पर हुए तो कुछ का अधिकार राज्यों के हाथ में दिया गया. इसलिए हर राज्य में जमीन खरीदने की अधिकतम सीमा भी अलग-अलग होती है. इसके अलावा यह भी राज्य ही तय करता है कि कृषि योग्य जमीन कौन खरीद सकता है.

ये भी पढ़ें– PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! खाते में आने वाले 2000, तुरंत चेक करें अपना नाम

कुछ राज्य और जमीन खरीदने की सीमा
केरल में भूमि संशोधन अधिनियम 1963 के तहत एक गैर-विवाहित व्यक्ति केवल 7.5 एकड़ तक जमीन ही खरीद सकता है. वहीं, 5 सदस्यों वाला परिवार 15 एकड़ तक जमीन खरीद सकता है. महाराष्ट्र में खेती योग्य भूमि केवल वही खरीदेगा जो पहले से खेती में है. यहां अधिकतम सीमा 54 एकड़ की है. पश्चिम बंगाल में अधिकतम 24.5 एकड़ जमीन खरीदी जा सकती है.

हिमाचल प्रदेश में 32 एकड़ जमीन खरीदी जा सकती है. कर्नाटक में भी 54 एकड़ जमीन खरीद सकते हैं और यहां भी महाराष्ट्र वाला नियम लागू है. उत्तर प्रदेश में अधिकतम 12.5 एकड़ खेती योग्य जमीन एक व्यक्ति खरीद सकता है. बिहार में खेती या गैर-खेती योग्य जमीन 15 एकड़ तक ही खरीदी जा सकती है. गुजरात में कृषि योग्य जमीन को केवल उस पेशे में लगे लोग ही खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें–  सैलरी कम हो या ज्यादा, जरूर फाइल करें ITR, मिलते हैं कई बड़े फायदे, बहुत से काम हो जाएंगे आसान

ये लोग नहीं खरीद से सकते एग्रीकल्चरल लैंड
एनआरआई या ओवरसीज सिटीजन भारत में खेती योग्य जमीन खरीद ही नहीं सकते हैं. वह फार्म हाउस या प्लाटेंशन प्रॉपर्टी भी नहीं खरीद सकते. हालांकि, अगर विरासत में उन्हें कोई जमीन देना चाहे तो दे सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top