All for Joomla All for Webmasters
वित्त

बच्चों के भविष्य के लिए करने जा रहे हैं निवेश, भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, वरना पड़ेगा पछताना

निवेश हो या बचत, उसके सही समय पर शुरू ना किया जाए तो उसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता है. आइए जानते हैं बच्चों के भविष्य की चिंता में उनके लिए पैसे निवेश करते वक्त अक्सर माता-पिता कौन सी 5 गलतियां कर देते हैं.

दुनिया के हर मां-बाप चाहते हैं कि वह अपने बच्चे को बेहतर कल दें. यही वजह है कि बच्चा होने के बाद तमाम लोगों की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आता है. वह अपने बच्चों के भविष्य की चिंता करने लगते हैं और फिर उसके लिए निवेश और बचत शुरू कर दते हैं. हालांकि, निवेश हो या बचत, उसके सही समय पर शुरू ना किया जाए तो उसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता है. आइए जानते हैं बच्चों के भविष्य की चिंता में उनके लिए पैसे निवेश करते वक्त अक्सर माता-पिता कौन सी 5 गलतियां कर देते हैं.

ये भी पढ़ें-:आज ही अपनाएं ये 3 स्मार्ट तरीके, जिनसे आपके माता-पिता बचा सकते हैं आपका टैक्स

1- ​देरी से शुरुआत सबसे बड़ी गलती

निवेश में एक चीज है कंपाउंडिंग इंट्रेस्ट, जिसे चक्रवृद्धि ब्याज भी कहते हैं. इसमें पहले साल मिले ब्याज पर भी अगले साल आपको ब्याज मिलता है. उसके अगले साल पिछले सभी सालों के ब्याज और उस पर मिले ब्याज पर ब्याज मिलता है. यानी ये वो ताकत है, जिसकी मदद से आप ब्याज पर ब्याज कमा सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप बच्चों के भविष्य के लिए निवेश करते वक्त जल्द से जल्द शुरू करें और देर ना करें. अक्सर बहुत सारे मां-बाप ये सोचते हैं कि अभी तो बच्चा बहुत छोड़ा है, थोड़ा बड़ा हो जाएगा तो निवेश करेंगे, लेकिन जब तक वह निवेश शुरू कर पाते हैं, काफी देर हो चुकी होती है.

ये भी पढ़ें– PF Account को ट्रांसफर करने में आ रही है दिक्कत, जानें ऑनलाइन अकाउंट ट्रांसफर करने के स्टेप्स

2- भविष्य के खर्चों का गलत अनुमान लगाना

यह सबसे मुश्किल काम होता है, जिसे मां-बाप जानबूझ कर नहीं करते, बल्कि गलती से ऐसा हो जाता है. बच्चे के भविष्य के लिए भारत में खासकर 2 चीजों का ध्यान रखा जाता है. पहला है बच्चे की शिक्षा और दूसरा है उसकी शादी. ऐसे में आपको इसका का बेहतर अंदाजा लगाना होगा कि जब बच्चा बड़ा होगा और उसे एजुकेशन के लिए पैसों की जरूरत होगी. यह भी सही अंदाजा लगाना होगा कि उसकी शादी के लिए कितना पैसा खर्च हो सकता है. कोशिश करें कि उम्मीद से ज्यादा पैसे बचाने या निवेश करें, ताकि दिक्कत ना हो.

ये भी पढ़ें–:PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! खाते में आने वाले 2000, तुरंत चेक करें अपना नाम

​3- महंगाई को अक्सर भूल जाते हैं लो

हर साल महंगाई बढ़ती जाती है, जिसकी वजह से चीजें महंगी होती चली जाती हैं. जब आपको 15 साल या 20 साल बाद के हिसाब से निवेश या बचत के बारे में सोचना है तो उसका कैलकुलेशन करते वक्त महंगाई को भी ध्यान में रखें. आज जितने रुपये में कोई शिक्षा मिलती है, 15-20 साल बाद उतने रुपये में शिक्षा नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें– गलत बैंक खाते में पैसे हो गए ट्रांसफर? कैसे आएंगे वापस, SBI ने बताया तरीका

4- गलत इंस्ट्रूमेंट्स चुन लेना भी गलती

निवेश के लिए सही इंस्ट्रुमेंट चुनना जरूरी है. मान लीजिए कि आप अपनी बेटी की शादी को ध्यान में रखते हुए निवेश कर रहे हैं तो आपको उसी हिसाब से निवेश का ठिकाना चुनना चाहिए. आप सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं, जिससे बेटी की शिक्षा और शादी दोनों का इंतजाम हो सकता है. ऐसा ना करें कि एफडी में पैसे लगा दें या शेयर बाजार से कमाई करने की सोचने लगें. निश्चित अवधि में गारंटीड रिटर्न चाहिए तो इंट्रुमेंट भी वैसा ही चुनें.

ये भी पढ़ें–World Bank भारत को देगा करीब ₹2000 करोड़ का लोन, तकनीकी शिक्षा में होगा सुधार, बढ़ेगा स्टार्टअप कल्चर!

​5- खुद के बारे में ना सोचना

अधिकतर मां-बाप ये गलती करते हैं. मां-बाप अपने बच्चों के भविष्य के बारे में इतना चिंतित हो जाते हैं कि वह अपने भविष्य के बारे में सोचना ही भूल जाते हैं. कई मां-बाप तो ये सोचकर अपने लिए पैसे नहीं बचाते या निवेश नहीं करते कि उनका बेटा बुढ़ापे की लाठी बनेगा. अपने भविष्य के बारे में ना सोचना सबसे बड़ी गलती है. बच्चों के भविष्य का ख्याल रखने के साथ-साथ अपने रिटायरमेंट की भी प्लानिंग करें, ताकि बुढ़ापे में कोई दिक्कत ना हो.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top