All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

भारी बारिश के बाद ‘City Of Lakes’ बनी दिल्ली पर सीएम केजरीवाल ने की बैठक

Arvind Kejriwal

दिल्ली में लगातार भारी बारिश के कारण शहर की स्थिति के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संबंधित अधिकारी शामिल होंगे.

Delhi Latest News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी 10 जुलाई को राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश से बने हालात पर सभी मंत्रियों, अधिकारियों और मेयर के साथ बैठक की. बता दें देशभर में रविवार को हुई भारी बारिश से जन-जीवन पर बुरा असर पड़ा है. दिल्ली में यमुना समेत अन्य राज्यों की नदियां उफान पर हैं. वहीं, कई जगहों पर पानी की चपेट में आए घर से लोगों को नाव से सुरक्षित निकाला गया है. शुरुआती मॉनसूनी बारिश दिल्ली के आवासीय और वाणिज्यिक दोनों क्षेत्रों के लिए आफत की बारिश बन गई. यहां लोगों के घरों में पानी घुस गया. वहीं, यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

ये भी पढ़ें नौकरी करते हैं! शेयर-म्‍यूचुअल फंड से हुई कमाई तो समझ लीजिए कैपिटल गेन का फंडा, मत भर देना गलत ITR

मालूम हो दिल्ली में पिछले दो दिनों लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी. इस अवधि के बीच मौसम के कई रूप देखने को मिले यहां काले घने बादलों से सजा आसमान कभी एकदम साफ हो जाता, हो जाता कभी अचानक से तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू जाती. शहर में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद लगभग हर जगह जलभराव हो गया. इस बीच सोशल मीडिया पर सीएम केजरीवाल का वो वीडियों वायरल हुआ जिसमें वह राजधानी को झीलों का शहर (City Of Lakes) बनाने की बात कर रहे हैं. इसी संबंध में एक यूजर ने ट्विटर पर एक वीडियों भी शेयर किया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में 153 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ने के बाद दिल्ली सरकार ने रविवार को बाढ़ की चेतावनी जारी की थी.

ये भी पढ़ें– Pan Card में गलत हो गया नाम, पता या जन्मतिथि तो Online कर सकते हैं अपडेट, ये है स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार, शाम चार बजे 1,05,453 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था और यह पहली चेतावनी है. वहीं, केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के बाढ़ निगरानी पोर्टल के अनुसार, दिल्ली में नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और मंगलवार को इसके खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार करने की आशंका है. ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर रविवार अपराह्न एक बजे 203.18 मीटर था, जबकि खतरे का स्तर 204.5 मीटर है. सीडब्ल्यूसी के अनुसार, मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे के बीच जलस्तर 205.5 मीटर तक बढ़ने की आशंका है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top