All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railway: IRCTC की वेबसाइट और App डाउन, टिकट बुक करने में आ रही है दिक्कत, IRCTC ने कहा-यहां से बुक करें ऑनलाइन टिकट

IRCTC Ticket Booking: IRCTC की वेबसाइट और App से टिकट की बुकिंग में टेक्निकल दिक्कतें आ रही हैं. इसके लिए IRCTC ने Ask Disha का ऑप्शन चुनने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ेंInternational Yoga Day 2023: बच्चों में एकाग्रता की कमी बन रही है परेशानी की वजह, तो इन योगासन से बढ़ाएं फोकस

Indian Railway Ticket Booking: IRCTC की वेबसाइट और App दोनों पर टिकट की ऑनलाइन बुकिंग (IRCTC Ticket Booking Online) में पेमेंट करने में टेक्निकल दिक्कतें आ रही हैं. IRCTC की तरफ से इसके लिए अनुरोध किया गया है कि यात्री ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते समय Ask Disha का ऑप्शन चुनें. IRCTC ने इसके लिए यूजर आईडी और पॉसवर्ड का सही तरह के प्रयोग करने के लिए कहा है.

There is a technical issue affecting payments in web and app. Passengers are requested to use Ask disha option to book tickets. Passengers can also use e wallet for booking tickets. Kindly use the user id and password option for booking. — IRCTC (@IRCTCofficial) July 25, 2023

आईआरसीटीसी ने यात्रियों को पेमेंट के लिए Wallet का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

बता दें, सुबह 10 बजे से AC क्लास के तत्काल टिकटों की बुकिंग शुरू होती है. ऐसे में तत्काल बुकिंग के जरिए जो यात्री टिकट बुक करके अपनी यात्रा पूरी करना चाह रहे हैं. उनको बहुत अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, 11 बजे से स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकटों की बुकिंग शुरू होती है. अभी तक इस टेक्निकल प्राब्लम को सॉल्व नहीं किया गया है तो उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें– Nitin Gadkari on Trucks: ट्रक ड्राइवरों के ल‍िए केंद्रीय मंत्री गडकरी का सबसे बड़ा ऐलान, सुनकर आप भी खुशी से उछल पड़ेंगे

IRCTC के अनुरोध के मुताबिक, जब वेबसाइट पर टिकट की बुकिंग करने के लिए लॉगिन करने की कोशिस की तो वहां पर Error दिखा रहा है, लेकिन Ask Disha पर टिकटों की बुकिंग संभव है. IRCTC की वेबसाइट पर जैसे ही लॉगिन करने की कोशिश करेंगे. तुरंत Ask Disha का विंडो ओपने हो रहा है, जहां पर टिकट बुक करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा है. जिस पर जाकर अपने गंतव्य के लिए टिकट बुक किया जा सकता है.

IRCTC की ई-टिकटिंग वेबसाइट भारतीय रेलवे से यात्रा करने वालों के लिए पहला कांटैक्ट प्वाइंट है और यात्रा के लिए टिकट बुक करने का अनुभव अनुकूल और सुविधाजनक होना चाहिए. मोदी सरकार की नई डिजिटल इंडिया पहल के तहत, देश भर में अधिक से अधिक लोग अब रेलवे स्टेशनों पर आरक्षण काउंटरों पर जाने के बजाय ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने में ज्यादा रुचि लेने लगे हैं.

ये भी पढ़ेंआज से पब्लिक के लिए खुल गया HMA Agro का आईपीओ, जानिए इसकी 5 मुख्य बातें

गौरतलब है कि 2018 में, भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग वेबसाइट को अपग्रेड किया गया और ‘लॉग इन’ की आवश्यकता को समाप्त कर दिया गया. इसके अलावा, कई अन्य आधुनिक सुविधाएं पेश की गईं जैसे कि विकल्प सुविधा, वेटिंग लिस्ट भविष्यवाणी सुविधा, नया यूजर इंटरफेस, छह बैंकों द्वारा ‘पसंदीदा बैंकों’ के रूप में भुगतान विकल्प आदि.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top