All for Joomla All for Webmasters
वित्त

इन 5 बैंकों में Savings Account पर ही मिल रहा है 7.5% तक ब्याज, बस एक शर्त करनी होगी पूरी

जहां तमाम बैंक सेविंग्स अकाउंट पर 2-3 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहे हैं, वहीं स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) 7-7.5 फीसदी तक का ब्याज देने की पेशकश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें– SBI WeCare vs SBI Amrit Kalash में से कौन-सी FD निवेशकों के लिए फायदे का सौदा, किसमें मिल रहा सबसे अधिक ब्याज

आज के वक्त में हर किसी के पास बैंक खाता है, जिसमें वह अपने पैसे रखता है. इस खाते को सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) कहते हैं, जिस पर बैंक की तरफ से महज 2-3 फीसदी ब्याज मिलता है. वहीं अगर एफडी (FD) की बात करें तो उस पर करीब 7-8 फीसदी तक का ब्याज मिल जाता है. जहां तमाम बैंक सेविंग्स अकाउंट पर 2-3 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहे हैं, वहीं स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) 7-7.5 फीसदी तक का ब्याज देने की पेशकश कर रहे हैं. यानी आपको सेविंग्स अकाउंट पर ही एफडी जैसा ब्याज मिलेगा.  आइए जानते हैं 5 स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में, जो सेविंग्स अकाउंट पर ही 7-7.5 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें– महीने में एक बार जमा करें सिर्फ 7,572 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 54 लाख, बेहद फायदेमंद है स्कीम, जानें डीटेल

1- Ujjivan Small Finance Bank

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से 3.5 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. हालांकि, सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाला यह ब्याज अलग-अलग अमाउंट डिपॉजिट करने पर अलग-अलग है. बैंक की तरफ से 7.5 फीसदी का ब्याज आपको तब मिलेगा, जब आप सेविंग्स अकाउंट में 25 करोड़ रुपये जमा करेंगे. यह नई दरें 1 जून 2023 से लागू हुई हैं.

2- Jana Small Finance Bank

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से भी सेविंग्स बैंक अकाउंट पर 3.5 फीसदी से 7.5 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. हालांकि, 7.5 फीसदी का ब्याज सेविंग्स अकाउंट पर पाने के लिए आपको 10 करोड़ से 50 करोड़ रुपये के बीच की राशि अपने खाते में जमा करनी होगी. 

ये भी पढ़ें– अगर बनना चाहते हैं करोड़पति, तो चुनें इन्वेस्टमेंट का ये रास्ता, कोई नहीं रोक सकता है; यहां जानें- क्या है तरीका?

3- Unity Small Finance Bank

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से 6-7 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. सेविंग्स अकाउंट पर इतना तगड़ा ब्याज पाने के लिए आपको 1 लाख रुपये से अधिक डिपॉजिट करने होंगे. वहीं अगर आप 1 लाख रुपये तक का अमाउंड डिपॉजिट करते हैं तो आपको 6 फीसदी ब्याज मिलेगा.

4- Equitas Small Finance Banks

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 1 लाख रुपये तक के अमाउंट पर 3.5 फीसदी का ब्याज दे रहा है. वहीं 1-5 लाख रुपये तक के अमाउंट पर यह बैंक 5.25 फीसदी ब्याज दे रहा है. 5 लाख रुपये से अधिक के अमाउंट पर आपको 7 फीसदी ब्याज मिलेगा, जबकि 50 करोड़ रुपये से अधिक का अमाउंट जमा करने पर आपको 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. यह नियम 12 जुलाई 2023 से लागू हो गया है.

5- Suryoday Small Finance Bank

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से 3.5 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. यह भी अलग-अलग अमाउंट पर मिलेगा. 5 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये तक का अमाउंट सेविंग्स अकाउंट में डिपॉजिट करने पर आपको 7 फीसदी ब्याज मिलेगा. यह नई दरें 1 मार्च 2023 से लागू हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top