All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Bank FD vs Post Office Scheme: बैंक एफडी से ज्‍यादा रिटर्न दे रही पोस्‍ट ऑफिस की ये योजना, चेक करें रिटर्न

Money

पिछले कुछ समय में ब्‍याज दर में काफी इजाफा हुआ है. सरकारी योजना से लेकर बैंक एफडी तक के ब्‍याज में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. पोस्‍ट ऑफिस की बचत योजनाओं के तहत ब्‍याज में बढ़ोतरी आई है. यहां तक ​​कि पांच साल में परिपक्व होने वाली डाकघर सावधि जमा की ब्याज दर भी 2023 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 7.5 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ेंMutual Fund कारोबार में कदम रखने जा रहा ये सरकारी बैंक, इस वित्त वर्ष में सर्विस शुरू होने की उम्मीद

वहीं पब्लिक और प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक भी पांच साल के लिए 7 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी का ब्याज पेश कर रहे हैं. ऐसे में आपके लिए पोस्‍ट ऑफिस की बचत योजनाएं एक बेहतर व‍िकल्‍प हो सकती हैं. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट के समान है. आप एक समय के लिए इसमें पैसा जमा कर सकते हैं और तय रिटर्न का लाभ उठा सकते हैं. यह एक सरकारी स्‍कीम है, जो न‍िवेशकों को गारंटीड रिटर्न देता है और पूरी तरह से सुरक्षित है. 

ये भी पढ़ेंOld Pension Scheme की बहाली पर नया अपडेट, अब रेलवे कर्मचारी करेंगे ये काम

कहां मिल रहा ज्‍यादा ब्‍याज 

अगर पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट और बैंक एफडी की तुलना करें तो पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में पांच साल के लिए 7.5 फीसदी का ब्‍याज मिल रहा है. वहीं बाकी बैंकों में पांच साल की एफडी पर इससे कम ब्‍याज दर दिया जा रहा है. आइए देखते हैं कहां कितने फीसदी का रिटर्न दिया जा रहा है. 

पब्लिक सेक्‍टर के बैंक में पांच साल की एफडी पर रिटर्न 

  • बैंक ऑफ बड़ौदा में पांच साल की एफडी पर ब्‍याज 6.5 फीसदी
  • बैंक ऑफ इंडिया पांच साल की एफडी पर 6 फीसदी
  • बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र 5.75 फीसदी का ब्‍याज
  • केनरा बैंक 6.7 फीसदी का ब्‍याज
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 6.25 फीसदी का ब्‍याज
  • इंडियन बैंक 6.25 फीसदी का ब्‍याज
  • पंजाब नेशनल बैंक 6.5 फीसदी का ब्‍याज
  • स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया 6.5 फीसदी का ब्‍याज
  • यून‍ियन बैंक 6.7 फीसदी का ब्‍याज दे रहा है

ये भी पढ़ेंइन 5 बैंकों में Savings Account पर ही मिल रहा है 7.5% तक ब्याज, बस एक शर्त करनी होगी पूरी

प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक एफडी ब्‍याज दर 

प्राइवेट सेक्‍टर के बैंकों की बात करें तो एक्सिस बैंक पांच साल की एफडी पर 7 फीसदी का ब्‍याज ऑफर कर रहा है. बंधन बैंक 5.85 फीसदी का ब्‍याज ऑफर कर रहा है. वहीं डीबीएस बैंक 6.5 फीसदी का ब्‍याज ऑफर कर रहा है. डीसीबी बैंक 7.75 फीसदी का ब्‍याज ऑफर कर रहा है. एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक 7 फीसदी का ब्‍याज दे रहे हैं. इंडसइंड बैंक 7.25 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 6.25 फीसदी का ब्‍याज दे रहा है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top