All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

TVS Group की इस कंपनी का 10 अगस्त को खुलने जा रहा आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज तक की सभी डिटेल

IPO

TVS Supply Chain Solutions IPO टीवीएस ग्रुप की कंपनी टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का आईपीओ 10 अगस्त से 14 अगस्त के बीच खुलेगा। इस आईपीओ का साइज 880 करोड़ रुपये होगा। इसमें 600 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और1.42 करोड़ शेयरों का ओएफएस है। इस लॉट साइज 76 शेयरों का होगा और प्राइस बैंड 187-197 रुपये निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें – राहुल गांधी की वापसी के साथ बढ़ी कांग्रेस की शक्ति, AAP-DPAP समेत पार्टी में शामिल हुए 21 नेता

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप की कंपनी टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS Supply Chain Solutions) के आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया गया है। कंपनी का आईपीओ इसी हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि आईपीओ का प्राइस बैंड 187-197 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का आईपीओ 10 अगस्त को खुलेगा और 14 अगस्त तक इसके लिए बोली लगाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें – रेस्टोरेंट मालिक को दौड़ा-दौड़ा कर मारी ताबड़तोड़ गोलियां, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत, आराम से भाग निकले अपराधी

क्या है टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस आईपीओ का साइज?

इस आईपीओ का साइज 880 करोड़ रुपये होगा। इसमें 600 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और1.42 करोड़ शेयरों का ओएफएस है। इस ओएफएस में ओमेगा टीसी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड और कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड की ओर से शेयरों की बिक्री की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें – र‍िलायंस में Mukesh Ambani से भी ज्‍यादा सैलरी लेते हैं ये दोनों, पूरे ग्रुप में बोलती है तूती

बता दें, आईपीओ में फ्रैश इश्यू के तहत जुटाया जाने वाला सारा पैसा कंपनी के पास जाता है, जबकि ओएफएस के तहत सारा पैसा निवेशकों या प्रमोटरों के पास जाता है।

आईपीओ लाने का उद्देश्य?

नए इश्यू से प्राप्त 525 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग कंपनी और उसकी सहायक कंपनी टीवीएस एलआई यूके द्वारा लिए गए कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा। बाकी बचे पैसे का उपयोग कॉर्पोरेट उद्देश्यों और रणनीति के लिए किया जाएगा।

क्या है टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लॉट साइज?

ये भी पढ़ें – यूपीः हापुड़ में छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल कर्मी पर चढ़ाई कार, CCTV में वारदात कैद

इस आईपीओ का लॉट साइज 76 शेयरों का रखा गया है। कोई भी निवेशक जो आईपीओ के लिए बोली लगाना चाहता है, उसे कम से कम 76 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा।

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का कारोबार

ये भी पढ़ें – Manipur Violence: SC पहुंचे मणिपुर के डीजीपी, महिलाओं के वीडियो मामले में FIR में देरी पर पूछा जा सकता सवाल

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का कारोबार दुनिया के 25 देशों में फैला हुआ है। कंपनी का प्रमोटर टीवीएस ग्रुप है जो कि अब टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप का हिस्सा है। कंपनी सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, मैन्यूफैक्चरिंग, ऑटो डीलरशिप और आफ्टरमार्केट सेल्स एंव सर्विस कारोबार में हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top