All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

अडानी के इस सस्ते शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, एक्सपर्ट बोले- ₹350 पर जाएगा भाव, खरीद डालो

adani

Adani Power Share: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर के शेयरों में आज सोमवार को तगड़ी तेजी है। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 7% तक चढ़कर 325.50 रुपये पर पहुंच गए। बता दें कि अडानी पावर लिमिटेड के शेयरों में लगातार तीसरे सेशन में तेजी देखने को मिली है। स्टॉक 304.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 6.52 प्रतिशत बढ़कर 324.50 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई पर आज लगभग 31.08 लाख शेयरों का ट्रांजेक्शन हुआ। काउंटर पर कारोबार 99.14 करोड़ रुपये रहा, जिसका मार्केट कैप 1,24,270.57 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें–  Investment Tenures: शॉर्ट-टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में क्या होता है अंतर, समझें यहां

शेयरों में तेजी की वजह

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने आज कहा कि उसे महान एनर्जी लिमिटेड (जिसे पहले एस्सार पावर एमपी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) से एक ऑर्डर मिला है। महान एनर्जी अडानी पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। हाल ही में, अडानी समूह की बिजली ब्रांच ने स्पष्ट किया कि वह अपने निवेश के लिए अबू धाबी नेशनल एनर्जी कंपनी पीजेएससी (टीएक्यूए) के साथ किसी भी चर्चा में शामिल नहीं है। पिछले सप्ताह अमेरिकी निवेश कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स एवं कुछ अन्य निवेशकों के कंपनी अडानी पावर में 1.1 अरब डॉलर के निवेश के साथ 8.1 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। बता दें कि इस साल फरवरी की शुरुआत में अमेरिका स्थित लघु विक्रेता हिंडनबर्ग रिसर्च के हमले के बाद शेयर में भारी गिरावट देखी गई थी, तब से इसमें मजबूत सुधार हुआ है। पिछले छह महीनों में इसमें 88.40 फीसदी का उछाल आया है। उन्होंने कहा, 2023 में अब तक यह 8.15 प्रतिशत चढ़ चुका है।

जून तिमाही के नतीजे

ये भी पढ़ें– Loan App के जाल में फंसकर मौत को गले लगा रहे थे लोग, आई RBI की नई गाइडलाइंस, अब पेमेंट में चूक पर ये नियम!

कंपनी ने 30 जून, 2023 (Q1 FY24) को समाप्त हुई पहली तिमाही के लिए मजबूत नतीजे पोस्ट किए। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 83.30 प्रतिशत बढ़कर 8,759 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 4,780 करोड़ रुपये था। अडानी पावर ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में उसका समेकित कुल राजस्व 16.80 प्रतिशत बढ़कर 18,109 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 15,509 करोड़ रुपये था। 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

मार्केट एक्सपर्ट रवि सिंह ने कहा, “अडानी पावर लंबी अवधि और छोटी अवधि के मूविंग एवरेज पर मजबूत दिख रही है। आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) और एमएसीडी (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस/डाइवर्जेंस) जैसे अन्य गति संकेतक भी इस प्रवृत्ति के समर्थन में हैं।” आने वाले हफ्तों में स्टॉक 350 रुपये के स्तर को छू सकता है।”

अडानी पावर है सबसे सस्ता शेयर

ये भी पढ़ें– Onion Price Hike: सरकार के इस कदम से क‍िसान नाराज, प्‍याज की थोक ब‍िक्री रोकी; क्‍या अब बढ़ेंगे दाम?

अगर अधिग्रहण को छोड़ दें तो गौतम अडानी समूह की कुल 7 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। ये सात कंपनियां- अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस, अडानी पोर्ट्स, अडानी विल्मर और अडानी पावर हैं। इनमें से सबसे सस्ते शेयर वाली कंपनी अडानी पावर है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top