All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ATF Price Rise: Airlines को लगा बड़ा झटका, ATF के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी, हवाई सफर हो सकता है महंगा

तेल कंपन‍ियों की तरफ से 1 स‍ितंबर से एटीएफ (ATF) की कीमत में 13,911 रुपये क‍िलोलीटर तक की बढ़ोतरी की गई है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: IOCL ने जारी किए पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट, जानें आज क्या हुआ बदलाव

ATF Price Hike Update: सितंबर माह की शुरुआत में ही एव‍िएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दामों में जबरदस्‍त बढ़ोतरी की गई है. त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले कीमतों में की गई बढ़ोतरी का हवाई जहाज के किराये पर विपरीत असर पड़ सकता है.

आने वाले समय में हवाई क‍िराया महंगा हो सकता है. तेल कंपन‍ियों की तरफ से 1 स‍ितंबर से एटीएफ (ATF) की कीमत में 13,911 रुपये क‍िलोलीटर तक की बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले अगस्‍त महीने में भी कीमत में 7, 728 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर तक की बढ़ोतरी की गई थी.

हवाई किराये पर हो सकता है असर

ये भी पढ़ें– Income Tax Rules: क्या राखी पर बहन को गिफ्ट में दिया है कैश? जानें अब कितना लगेगा Tax

1 सितंबर से चार महानगरों में ATF की कीमत बढ़कर दिल्ली में 112419.33 प्रत‍ि क‍िलोलीटर, कोलकाता में 121063.83 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर, मुंबई में 105222.13 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर और चेन्नई में 116581.77 रुपये प्रत‍ि क‍िलो लीटर पर पहुंच गई है. जानकारों का मानना है कि फेस्‍ट‍िव सीजन से पहले एटीएफ की कीमतों में जबरदस्‍त बढ़ोतरी का असर आने वाले समय में हवाई किराये पर पड़ सकता है.

देश के चार महानगरों में ATF के दाम

दिल्ली—112419.33 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर
कोलकाता—121063.83 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर
मुंबई—105222.13 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर
चेन्नई—-116581.77 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर

ये भी पढ़ें– सिलेंडर के दाम में फिर हुई कटौती, 157 रुपये हुआ सस्ता, अब मिलेगा सिर्फ इतने में, देखें नए रेट

बता दें, इससे पहले 1 अगस्‍त को भी एटीएफ के दाम में बढ़ोतरी की गई थी. एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद द‍िल्‍ली में 98,508.26 रुपये प्रत‍ि लीटर, कोलकाता में 1,07,383.08 रुपये प्रत‍िलीटर, मुंबई में 92,124.13 रुपये प्रत‍ि लीटर और चेन्‍नई में 1,02,391.64 रुपये प्रत‍ि लीटर पर पहुंच गई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top