All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सिलेंडर के दाम में फिर हुई कटौती, 157 रुपये हुआ सस्ता, अब मिलेगा सिर्फ इतने में, देखें नए रेट

LPG gas cylinder price: देश की राजधानी नई दिल्‍ली समेत कई शहरों में आज 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती हुई है. बता दें कि इससे पहले बीते बुधवार को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई थी.

ये भी पढ़ें – Income Tax Rules: क्या राखी पर बहन को गिफ्ट में दिया है कैश? जानें अब कितना लगेगा Tax

नई दिल्ली. आज एक बार फिर गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है. हालांकि ये कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में की गई है. सरकारी तेल कंपन‍ियों ने आज एक सितंबर को कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर की कीमतों को अपडेट कर दिया है. जिसमें 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 157 रुपये की कमी की गई है. इस बदलाव के बाद देश की राजधानी नई दिल्‍ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1522.50 रुपये हो गई है. इससे पहले बढ़ोतरी के साथ चार जुलाई को 1780 रुपये कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पहुंच गए थे.

बता दें मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे. सरकार के इस नए फैसले के बाद अब LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में बड़े बदलाव हुए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं. ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले 200 रुपये सस्ती कीमत पर सिलेंडर मिलने लगे हैं.

ये भी पढ़ें – PM Kisan Yojana: अगली किश्त में घट सकती है लाभार्थियों की संख्या, जानिए वजह

किस शहर में कितने हुए कमर्शियल सिलेंडर के दाम
दिल्ली में 1680 के बजाय 157 रुपये कम होकर अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये का हो गया है. कोलकाता में आज से सिलेंडर 1802.50 की जगह अब 1636 रुपये में मिलेगा. इसी तरह पहले मुंबई में इसकी कीमत 1640.50 रुपये थी जो अब घटकर 1482 रुपये हो गई है. वहीं चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 157.5 रुपये की कमी हुई. अब यह 1852.50 रुपये की जगह 1695 रुपये में मिलेगा.

ये हैं घरेलू गैस सिलेंडर के लेटेस्ट रेट
दिल्ली में डॉमेस्टिक एलपीजी 903 रुपये का है. कोलकाता में एलपीजी के दाम 929 रुपये पर है. मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये पर है. सरकार ने 29 अगस्त की शाम को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया था. जिसके बाद 30 अगस्त को नई दरें लागू हो गई थी. उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को 400 रुपये का फायदा होगा क्योंकि उन्हें 200 रुपये की सब्सिडी पहले से ही दी जा रही थी.

ये भी पढ़ें – नौकरी पेशा लोगों के लिए आई बेहद जरूरी खबर, डीटेल्स अपडेट करने के लिए EPFO ने जारी की नई प्रॉसेस

कैसे चेक करें एलपीजी प्राइस
अगर आप एलपीजी प्राइस की अपडेट लिस्‍ट देखना चाहते हैं तो आप iocl.com/prices of petroleum products लिंक पर जा सकते हैं. यहां आपको एलपीजी प्राइस के साथ ही जेट फ्यूल, ऑटो गैस और केरोसीन जैसी चीजों के अपडेट रेट दिख जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top