All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Rishabh Instruments IPO: ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स IPO की लिस्टिंग आज, जानें- क्या है GMP?

IPO

Rishabh Instrument IPO Listing Today: अगर मार्केट में मजबूती रहती है तो IPO आवंटियों को 20 प्रतिशत तक लिस्टिंग लाभ दे सकता है, जबकि कमजोरी की स्थिति IPO 15 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है.

ये भी पढ़ें– 1 हफ्ते में 4 IPO से कमाई का है मौका, कमाने के लिए लगाना होगा कितना पैसा, कब तक कर सकेंगे निवेश, यहां है सारी डिटेल

Rishabh Instruments IPO Listing Today: ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स IPO लिस्टिंग की तारीख 11 सितंबर 2023 यानी आज तय की गई है. BSE नोटिस में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सोमवार, 11 सितंबर, 2023 से प्रभावी, ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (Rishabh Instruments Ltd) के इक्विटी शेयरों को सेक्योरिटीज के ‘B’ ग्रुप की लिस्ट में एक्सचेंज पर लिस्टिंग और ट्रांजैक्शन के लिए स्वीकार किया जाएगा.

शेयर मार्केट (Share Market) एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर शेयर मार्केट ऊपर खुलता है तो दलाल स्ट्रीट में IPO में बेहतर रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है. उनका मानना है कि तेजी के मामले में, ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का शेयर 20 प्रतिशत प्रीमियम पर खुल सकता है, जबकि मार्केट में कमजोरी की स्थिति 15 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है.

ये भी पढ़ें– Jupiter Wagons: 9 महीने में करीब 300 फीसदी बढ़ गया रेलवे स्टॉक, क्यों बढ़ रहे रेलवे से जुड़े शेयर?

इस बीच, ग्रे मार्केट भी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स के शेयरों में अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत का संकेत दे रहा है. मार्केट पर्यवेक्षकों के मुताबिक, ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (Rishabh Instruments Ltd) के शेयर आज ग्रे मार्केट में 62 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.

ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स IPO लिस्टिंग प्राइस

ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स IPO लिस्टिंग मार्केट एक्सपर्ट्स की राय यह है कि अगर घरेलू मार्केट में अनुकूल परिस्थितियों और सकारात्मक भावनाओं को ध्यान में रखकर बात की जाए तो यह IPO 418-441 रुपये के प्राइस बैंड से लगभग 15 से 20 प्रतिशत के प्रीमियम पर सब्सक्रिप्शन मिल सकता है. हालांकि, इसमें से बहुत कुछ मार्केट के मूड पर निर्भर करेगा. अगर मार्केट में मजबूती रहती है तो IPO आवंटियों को 20 प्रतिशत तक लिस्टिंग लाभ दे सकता है, जबकि कमजोरी की स्थिति IPO 15 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है.

ये भी पढ़ें– अडानी से टाटा तक, पावर सेक्टर के शेयर खरीदने की मची है लूट, समझें वजह

ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स IPO आज क्या है GMP?

मार्केट पर्यवेक्षकों के अनुसार, ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 62 है, जिसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को उम्मीद है कि ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स IPO लिस्टिंग मूल्य लगभग 503 (441 + 62) होगा, जो 14 प्रतिशत अधिक है. ग्रे मार्केट यह संकेत दे रहा है कि आवंटियों को इस IPO से लगभग 14 प्रतिशत लिस्टिंग लाभ की उम्मीद की जा सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top