All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

मार्केट गुरु Anil Singhvi के पसंदीदा 4 शेयर! दी खरीदारी की राय, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस

Stock Market

बाजार में लौटी तेजी के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 4 शेयर पिक किए हैं. इन शेयरों में Shriram Fin, Axis Bank, Dixon Tech और Venus Pipes के शामिल हैं.

ये भी पढ़ें–शेयर बाजार में कत्लेआम! सेंसेक्स 901 अंक टूटा, निवेशकों के 3 लाख करोड़ हुए स्वाहा

Stock Of The Day:शेयर बाजार नवंबर सीरीज के पहले कारोबारी दिन पॉजिटिव खुला. इससे पहले लगातार 6 दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रहा था. बाजार में लौटी तेजी के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 4 शेयर पिक किए हैं. इन शेयरों में  Shriram Fin, Axis Bank, Dixon Tech और Venus Pipes के शामिल हैं. उन्होंने Q2 में दमदार नतीजों के चलते शेयरों में खरीदारी की राय दी है.

खरीदारी के लिए बेहतरीन शेयर

मार्केट गुरु ने कहा कि Shriram Finance Fut में खरीदारी करें. शेयर पर 1760 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदें. शेयर ऊपर में 1820, 1835 और 1850 रुपए का लेवल टच कर सकता है. उन्होंने कहा कि कल बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने जबरदस्त नतीजे जारी किए. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस काफी मजबूत हैं. साथ ही शेयर पर ब्रोकरेज ने बड़े अपग्रेड किए हैं. ऐसे में शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है.  

ये भी पढ़ें–Share Market Update: लगातार छठे दिन गिरावट जारी, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 502 अंक टूटा

बैंकिंग सेक्टर से अनिल सिंघवी ने Axis Bank Fut में खरीदारी की राय दी. उन्होंने कहा कि बैंकिंग स्टॉक को 950 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 978, 985 और 995 रुपए का टारगेट है. मार्केट गुरु ने कहा कि लार्ज कैप बैंक ने बेहतरीन नतीजे पेश किए हैं. शेयर फॉलोअप खरीदारी देखने को मिल सकती है.  

ये भी पढ़ें– दुनिया की बेस्ट व्हिस्की का ‘नशा’ टूटा तो खाली हो गई जेब, पिकैडिली एग्रो के निवेशकों को बड़ा नुकसान

दमदार नतीजों का दिखेगा असर

दमदार नतीजों के चलते अनिल सिंघवी ने Dixon Tech Fut में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि शेयर  को 5350 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर ऊपर में 5450, 5495 और 5525 रुपए का लेवल टच कर सकता है. सितंबर तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. ऑपरेशनल प्रदर्शन भी काफी दमदार है. 

Venus Pipes में करें खरीदारी

खरीदारी के लिए उन्होंने Venus Pipes को भी पिक किया है. शेयर को 1275 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय है. अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर 1305, 1330 और 1340 रुपए का लेवल टच कर सकता है. सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन सभी पैरामीटर पर दमदार रहे. कुल आय हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गया.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top