All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कितने रुपये में मिल रहा दरभंगा का टिकट? देखें फ्लाइट और ट्रेन का किराया

Delhi to Darbhanga Fare: बिहार में रहने वालों के लिए छठ पूजा (Chhath Puja) काफी बड़ा त्योहार है. इस त्योहार पर ज्यादातर लोग अपने घरों पर जाते हैं. ऐसे में ट्रेन और फ्लाइट में सीट की काफी मारामारी रहती है. यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में परेशानी होती है. हम आपको बताएंगे कि अगर आप दिल्ली से दरभंगा जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कितने रुपये खर्च करने होंगे. 

ये भी पढ़ें– GST पर निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, सरकार इस तरफ कर रही कोशिश

कितना है फ्लाइट का किराया?

अगर आप स्पाइसजेट के जरिए दरभंगा से दिल्ली आते हैं तो आपको करीब 10,000 रुपये खर्च करने होंगे. 21 नवंबर को दरभंगा का किराया 10862 रुपये है. वहीं, इंडिगो का किराया 14410 रुपये है. 20 तारीख को स्पाइसजेट का दरभंगा से मुंबई का किराया 16584 रुपये होगा 21 तारीख को इंडिगो का किराया 15113 रुपये है.

इसके अलावा अगर बात करें विदेश यात्रा की तो 20 नवंबर को दिल्ली से दुबई का किराया 13,292 रुपया है वही दिल्ली से सिंगापुर का किराया 20 नवंबर को 14,568 रुपये है. 

ये भी पढ़ें– Credit Card पर इस एक ट्रिक से बचाएं हजारों रुपये, ज्यादा ब्याज भरने से मिल जाएगी छुट्टी; जानें कैसे

कितना है ट्रेन का किराया?

नई दिल्ली से अगर आप ट्रेन के जरिए दरभंगा तक सफर करते हैं तो फर्स्ट एसी का किराया 3545 रुपये है. इसके अलावा सेकेंड एसी का किराया 2100 रुपये और स्लीपर का किराया 1470 रुपये है. बता दें ट्रेन का किराया अलग-अलग हो सकता है. यह किराया संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का है. इसके अलावा अन्य ट्रेनों का किराया अलग-अलग हो सकता है. 

ये भी पढ़ें– बिना PAN-Aadhaar के कितना गोल्ड खरीद सकते हैं? दिवाली शॉपिंग के पहले जान लीजिए क्या हैं नियम

चेन्नई से दरभंगा का किराया फ्लाइट से?

10 नवंबर को चेन्नई से दरभंगा का किराया 17,000 रुपये है. इसके अलावा 11 नवंबर को किराया 16,000 रुपये और 12 नवंबर को 14,000 रुपये है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top