All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

OnePlus Open की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री; पहली सेल में की बंपर कमाई, बना सबसे ज्यादा बिकने वाला पहला Foldable फोन

OnePlus Open: वनप्लस के फ्लैगशिप फोल्डेबल OnePlus Open फोन ने अपनी ओपन सेल के दौरान कई चैनलों पर मजबूत बिक्री हासिल की है. OnePlus Open अपने सेल के पहले दिन सबसे ज्यादा बिकने वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन बनकर उभरा है. रिलायंस डिजिटल पर सेल के पहले दिन OnePlus Open सबसे ज्यादा बिकने वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन डिवाइस बन गया.

ये भी पढ़ें– iPhone 14 और iPhone 14 Plus को 20000 से कम में लेने का मौका, Flipkart Diwali Sale में पहली बार ऐसा डिस्काउंट

OnePlus Open सबसे ज्यादा बिकने वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन

OnePlus Open 2023 में 1 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस सेगमेंट में अपने ओपन सेल डे ‘अमेजन डॉट इन’ पर सबसे ज्यादा बिकने वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन बनकर उभरा है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि OnePlus Open के लॉन्च के साथ, हमने इंडस्ट्री कन्वेंशन्स को चुनौती देते हुए एक बार फिर ‘नेवर सेटल’ स्पिरिट को अपनाया. एक फ्रेश फोल्डेबल फॉर्म फैक्टर लाते हुए, OnePlus Open में स्टैंडआउट डिजाइन, डुअल प्रोएक्सडीआर डिस्प्ले, ओपन कैनवास के साथ मल्टी-विंडो एफिशिएंसी और बहुत कुछ है.

यूनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फीचर लाने की तैयारी

प्रवक्ता ने कहा कि हमें विश्वास है कि OnePlus Open हमारे भारतीय कम्युनिटी के प्रीमियम अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास जारी रखेगा और टॉप यूजर एक्सपीरियंस के साथ यूनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फीचर लाएगा. OnePlus Open को टीयूवी रीनलैंड में इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन इंस्टीट्यूट द्वारा विश्वसनीय फोल्डिंग के लिए प्रमाणित किया गया है, जहां इसे एनवायर्नमेंटल टेस्ट और 1,000,000 टेस्ट-फोल्ड से गुजारा गया, जो कि प्रति दिन 100 गुना से भी अधिक है और 10 वर्षों से अधिक समय तक चला! इसका मतलब है कि इसे बिना किसी समस्या के 1 मिलियन बार आसानी से खोला जा सकता है. इसके असाधारण दीर्घायु की कुंजी सिंगल-स्पाइन हिंज आर्किटेक्चर है.

तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड

कंपनी ने कहा कि उसने अब तक असाधारण परफॉर्मेंस देखी है, जिससे वह 2023 की पहली छमाही में सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है, जिसमें सालाना आधार पर 70 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें– Xiaomi ने फॉलो किया iPhone 15 वाला ट्रेंड, लॉन्च किया Xiaomi 14 Pro, जानें खूबियां

कंपनी ने आगे कहा कि हमारे स्मार्टफोन को हमारे कस्टमर्स से काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. हम 2023 की पहली छमाही के दौरान भारत में 400-600 डॉलर प्राइस सेगमेंट में मार्केट लीडर के रूप में उभरे, शिपमेंट के मामले में 40.6 प्रतिशत की पर्याप्त हिस्सेदारी हासिल की.

टैबलेट बाजार में भी टॉप

IDC की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लैगशिप डिवाइस, वनप्लस 11 और वनप्लस 11R ने संयुक्त रूप से H1 2023 के जरिए प्राइस सेगमेंट (400-600 डॉलर) का नेतृत्व किया, जो इस सेगमेंट के लिए भारतीय बाजार में एक चौथाई शिपमेंट के लिए जिम्मेदार है. वनप्लस ने कहा कि हमारी वृद्धि हमारी बिक्री से समर्थित है और इंडस्ट्री रिपोर्ट द्वारा मान्य है जो हमारे कस्टमर्स के प्रति प्रगति और समर्पण को दर्शाती है. हमने इस साल टैबलेट कैटेगिरी में भी कदम रखा और 2023 की दूसरी तिमाही में मध्य प्रीमियम सेगमेंट में टैबलेट बाजार में शीर्ष तीन ब्रांडों में से एक बनकर उभरे.

वनप्लस पैड ने 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान भारतीय टैबलेट बाजार में मिड-प्रीमियम (350-400 डॉलर) प्राइस सेगमेंट (जीएसटी को छोड़कर) में 34.5 प्रतिशत शिपमेंट पर कब्जा कर लिया है. कंपनी ने कहा, हमें उम्मीद है कि यह पॉजिटिव वृद्धि जारी रहेगी. और हम अपने भारतीय कम्युनिटी के लिए बेस्ट वनप्लस टेक्नोलॉजी लाने के लिए भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध हैं. वनप्लस ने कहा कि उन्होंने हमेशा प्रोडक्ट्स पर कम्युनिटी और उनके फीडबैक को देखा है.

ये भी पढ़ें– Vivo दिवाली ऑफर! 101 रुपये EMI देकर घर ले आएं स्मार्टफोन, साथ मिलेगा 10 हजार रुपये तक का कैशबैक

कंपनी ने कहा, हम अपने कम्युनिटी को अविश्वसनीय परफॉर्मेंस, बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के साथ हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट प्रदान करने के अपने वादे को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. हम अपने यूजर्स की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार में विविधता लाना और निवेश करना जारी रखेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top