All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Children’s Day: बेटियों के भविष्य की करें प्लानिंग, बड़े होने पर मिलेंगे पूरे 67 लाख रुपये

Sukanya Samriddhi Yojana: आप अपनी बेटी को लाखों का फंड बनाकर दे सकते हैं. केंद्र सरकार की तरफ से बेटियों के लिए कई सरकारी स्कीमें चलाई जा रही हैं. आप अपनी बेटी के नाम पर सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana- SSY) में खाता खुलवा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंDA, TA, HRA: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए धमाकेदार होगा न्यू ईयर का आगाज, सैलरी में होने जा रहा है तगड़ा इजाफा

Children’s Day 2023: 14 नवंबर… देशभर में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे दिन अगर आप भी अपनी बच्ची को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो उसके भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं. आप अपनी बेटी को लाखों का फंड बनाकर दे सकते हैं. केंद्र सरकार की तरफ से बेटियों के लिए कई सरकारी स्कीमें चलाई जा रही हैं. आप अपनी बेटी के नाम पर सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana- SSY) में खाता खुलवा सकते हैं. 

इस सरकारी स्कीम के जरिए आपकी बेटी को करीब 67 लाख रुपये का फंड मिल सकता है. इस स्कीम में आप मिनिमम 250 रुपये और अधिकतम सालाना 1.5 लाख का निवेश कर सकते हैं. इस समय पर सरकार की तरफ से इस स्कीम पर करीब 8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें– SBI की इस स्कीम में एक बार डालें पैसा, हर महीने अकाउंट में गिरेंगे पैसे, जानें कैसे करना है निवेश

कैसे बनेगा 67 लाख का फंड

अगर आप इस सरकारी स्कीम में हर साल 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं. तो आपको हर महीने कम से कम 12500 रुपये की सेविंग करनी होगी. इसमें आपको लगातार 15 सालों तक निवेश करना होगा. 15 साल के लगातार निवेश के बाद में आपके द्वारा जमा की गई राशि 22.50 लाख रुपये हो जाएगी. इस राशि पर सरकार की तरफ से करीब 44,84,534 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे. 

इस तरह से मैच्योरिटी पर आपकी और सरकार की तरफ से ब्याज की राशि मिलाकर कुल 67,34,534 रुपये मिलेंगे. इस पैसे का इस्तेमाल आप मैच्योरिटी के बाद में कहीं पर भी कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें–  SBI समेत इन सरकारी बैंकों में सालभर के लिए लगाएं पैसा, अगली दिवाली तक होगी मोटी कमाई!

क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?

सुकन्या समृद्धि योजना सरकार के द्वारा बनाई गई योजना है इस योजना को खास आपकी लाडली बेटी के लिए बनाया गया है जिसमे आप अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं इस योजना मे आप छोटी रकम के साथ खाते को खुलवा सकते हैं इस योजना मे आप अकाउंट खुलवाकर आप अपनी बेटी के नाम थोड़ा-थोड़ा करके पैसा जमा कर सकते हैं.

मां-बाप की तरफ से खोला जाता है अकाउंट

सुकन्या समृद्धि योजना में 10 साल से कम उम्र की बेटी का खाता उसके माता-पिता द्वारा खोला जा सकता है. आप किसी भी बैंक या डाकघर में खाता खुलवा सकते है. एक बालिका के नाम पर केवल एक ही अकाउंट खोला जा सकता है. एक घर मे केवल 2 बच्चियों का खाता खोला जा सकता है जुड़वां/ट्रिपल बालिकाओं मे 2 से अधिक खाते खोले जा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top