All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

छठ-दिवाली स्पेशल ट्रेनों में वसूला जा रहा है भारी भरकम किराया, हवाई टिकट के बराबर पहुंचे रेट

Indian Railways Chhath Puja Special Train: छठ पूजा में घर जाने वाले लोगों से रेलवे मोटा किराया वसूल रहा है. रेलवे का किराया और फ्लाइट के किराये में कोई ज्यादा फर्क नहीं दिख रहा है.

ये भी पढ़ें – PM Kisan के लाभार्थ‍ियों के ल‍िए खुशखबरी, इन क‍िसानों के खाते में आ रहे 6000 रुपये

Indian Railways Chhath Puja Special Train: छठ-दिवाली स्पेशल ट्रेनों में जनता से भारी भरकम किराया वसूला जा रहा है. जी मीडिया संवाददाता ने IRCTC की वेबसाइट से जानकारी हासिल कर बताया कि स्लीपर क्लास और एसी कोच में टिकट फुल है. जिन ट्रेनों में टिकट खाली भी है तो उनमें किराया बहुत ज्यादा है. स्पेशल ट्रेनों में रेलवे 200 फीसदी तक चार्जेज वसूल रहा है. जनरल और स्लीपर कोच में घुसना मुश्किल हो रहा है.

मुंबई से पटना जाने वाली सुविधा ट्रेन का सेकंड AC का किराया 9394 रुपये तक पहुंच गया है. रेलवे सुविधा एक्सप्रेस ट्रेनों में राजधानी शताब्दी ट्रेनों की तरह डायनेमिक किराया वसूला जा रहा है. मुम्बई से पटना सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन में सेकंड एसी का बेस फेयर 2950 रुपया है. इसपर जीएसटी 448 रुपये और डायनेमिक चार्जेस 5900 रुपये तक हैं. यानी सुविधा एक्सप्रेस में 200 फीसदी चार्जेस वसूला जा रहा है.

ये भी पढ़ें – AIIMS CRE 2023: एम्स में ग्रुप बी और सी की भर्ती के लिए कार्यक्रम जारी, आज से करें आवेदन; देखें पूरा शेड्यूल

2nd AC का किराया 11 हजार से ज्यादा हुआ

सुविधा एक्सप्रेस में थर्ड एसी इकोनॉमी का किराया 6335 है. थर्ड एसी मुंबई पटना का किराया 6655 रुपया है. सुविधा एक्सप्रेस स्लीपर क्लास का किराया 2655 रुपये है. रेलवे ऐसी कई सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन चल रहा है जिसमे पैसेंजर से बेतहाशा किराया वसूला जा रहा है. इसी तरह जयपुर से यशवंतपुर 18 नवंबर को जाने का 2nd AC का किराया 11 हजार 230 है.

फ्लाइट के किराये के बराबर वसूला जा रहा ट्रेन में किराया

बता दें कि सामान्य दिनों में दिल्ली से पटना जाने के लिए फ्लाइट का किराया 4668 से 5152 के बीच होता है. वहीं, मुंबई से पटना तक फ्लाइट का किराया 6488 से 7000 के बीच होता है.

ये भी पढ़ें – Petrol Diesel Prices: नोएडा-लखनऊ में सस्ता हुआ पेट्रोल, आपके शहर में क्या हैं दाम, घर बैठे जानिए नए रेट

रेलवे ट्रेनों में किराया फ्लाइट के सामान्य दिनों के किराए से कहीं अधिक वसूल रहा है. ज्यादा किराया होने की वजह से लोग बस या फिर जनरल कोच में सफर करने को मजबूर हैं. ट्रेनों में इतना भीड़ हो रही है कि बहुत से लोग टिकट होने के बावजूद कोच में एंट्री तक नहीं कर पा रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top