All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

DDA Housing Scheme 2023: DDA की 27 हजार फ्लैट्स के लिए 24 से होगी बुकिंग, जल्दी से करें आवेदन, इस आधार पर होगा आवंटन

Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) 24 नवंबर से अपनी हाउसिंग स्कीम शुरू करने जा रही है. इसके तहत 27 हजार फ्लैटों की पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुकिंग ली जाएगी.

ये भी पढ़ें– बिना परीक्षा सरकारी नौकरी का मौका, ITBP विभाग में 248 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से पहले करें अप्लाई

यह हाउसिंग स्कीम दो चरणों में होगी. पहला चरण 24 नवंबर से शुरू होगा, जिसमें अलग-अलग लोकेशनों के लिए पहले LIG और EWS कैटेगरी के लिए आवेदन लिए जाएंगे. वहीं दूसरा चरण नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा, जिसमें 11 लग्जरी फ्लैट्स भी शामिल शामिल किए जाएंगे. इस स्कीम में भी पिछली हाउसिंग स्कीम की तरह ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन भरे जा सकेंगे. सभी फ्लैट्स प्रॉपर्टी फ्री होल्ड और पुरानी दर पर बिक्री के लिए इस बार रखी गई हैं.

रजिस्ट्रेशन के बाद देखने के लिए मिलेगा 20 दिनों का समय

डीडीस हाउसिंग स्कीम के तहत 27 हजार फ्लैट्स का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा. अधिकांश फ्लैट द्वारका, लोकनायकपुरम और नरेला में हैं. डीडीए के मुताबिक आवेदक रजिस्ट्रेशन फीस देकर इस स्कीम में शामिल हो सकेंगे. रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक को 20 दिनों का समय मिलेगा.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: ट्रेन में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन? कंफर्म टिकट पाने के लिए अपनाएं IRCTC की ये स्कीम

जिसमें वे अपनी प्राथमिकता के अनुसार चयनित फ्लैट के लोकेशन, फ्लैट आदि को देखने के लिए जा सकेंगे. इसके लिए DDA अपने अधिकारियों के नंबर भी आवेदकों को मुहैय्या करवाएगी, जिससे वो आसानी से फ्लैट तक पहुंच और पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें. यह योजना पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर चलाई जाएगी. स्कीम के नए नियम के तहत वे लोग भी इस हाऊसिंग स्कीम में आवेदन कर सकेंगे जिनके पास 67 स्क्वायर मीटर या इससे छोटे साइज के फ्लैट या प्लॉट हैं. 

इन इलाकों में इतने फ्लैट्स

दिल्ली विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी के मुताबिक इस हाउसिंग स्कीम के सभी 27 हजार फ्लैट्स तैयार हैं. इनमें द्वारका सेक्टर-19B में करीब 728 EWS फ्लैट्स, सेक्टर-14 में 1008 EWS फ्लैट्स शामिल हैं. वहीं, लोकनायकपुरम में 224 EWS फ्लैट्स हैं.

ये भी पढ़ें– ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में बढ़ी नौकरियां, EPFO ने सितंबर में जोड़े 17.21 लाख सब्सक्राइबर

ये फ्लैट पहले आओ पहले पाओ के तहत रजिस्टर्ड होंगे. जबकि दूसरे चरण में कुल 1100 लग्जरी फ्लैट्स के लिए ई-ऑक्शन विधि को अपनाया जा सकता है. इनमें द्वारका सेक्टर-19B में बने पेंटहाउस, एचआईजी, सुपर एचआईजी शामिल हैं. इनमें से कई फ्लैट्स से गोल्फ व्यू भी लोगों को मिलेगा. द्वारका सैक्टर-14 में 316 MIG लोकनायकपुरम में 647 MIG फ्लैट्स स्कीम में शामिल रहेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top