All for Joomla All for Webmasters
समाचार

मिडिल क्लास को जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी, मोदी सरकार कर रही ये तैयारी

तीन बड़े राज्यों के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत से बीजेपी गदगद है। अब ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर कुछ बड़े फैसले ले सकती है।

ये भी पढ़ें– प्याज और टमाटर की कीमतें बढ़ने से खाने की थाली हुई महंगी: क्रिसिल

उदाहरण के लिए पीएम- किसान की किस्त बढ़ाने को लेकर ऐलान होने की संभावना है। इसी तरह, मिडिल क्लास को भी घर का तोहफा देने की तैयारी हो रही है। बता दें कि 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके संकेत भी दिए थे। 

क्या है पूरा प्लान

दरअसल, सरकार हाउसिंग स्कीम के तहत लोन ब्याज पर सब्सिडी देने की योजना बना रही है। बीते दिनों न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट में बताया था कि 5 वर्षों में 600 अरब रुपये (7.2 अरब डॉलर) खर्च होंगे।

ये भी पढ़ें– प्लेन लैंडिंग के लिए भी चुकाने पड़ते हैं पैसे, जानिए एयरपोर्ट पर कितना लगता है पार्किंग चार्ज

योजना के तहत 9 लाख रुपये तक के लोन पर 3-6.5% के बीच वार्षिक ब्याज सब्सिडी की पेशकश करने की योजना है। इसके दायरे में 20 साल के टेन्योर के लिए 50 लाख रुपये से कम के होम लोन आने की उम्मीद है। योजना को साल 2028 तक के लिए लागू किए जाने का प्लान है। 

अंतरिम बजट में ऐलान संभव

ऐसा अनुमान है कि सरकार अंतरिम बजट में इस योजना का ऐलान कर सकती है। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी महीने में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी।

ये भी पढ़ें– मोनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक शुरू, रेपो रेट में बदलाव की उम्मीद नहीं; 8 दिसंबर को जारी होंगे नतीजे

इस बजट में चुनाव को ध्यान में रखकर ऐलान किए जाने की संभावनाएं हैं। इसी कड़ी में पीएम-किसान योजना की किस्त बढ़ाए जाने पर भी कोई ऐलान हो सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top