All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

AI की पढ़ाई: नौकरी के साथ करें ये सर्टिफिकेट कोर्स, करियर में मिलेंगे कई ऑप्शन

Money

AI Short Term Certificate Courses: इन दिनों बहुत-से लोग जॉब, पढ़ाई या बिज़नेस करते हुए या घर पर रहते हुए कोई दूसरा स्किल सीखना चाहते हैं। लेकिन रेग्यूलर कोर्स करने के लिए किसी संस्थान में जाना होता है और इसके लिए काफी वक्त की जरूरत भी पड़ती है। ऐसे में जिन लोगों के पास वक्त नहीं होता, वे शॉर्ट टर्म कोर्स कर लेते हैं। ये पूरी तरह ऑनलाइन होते हैं। इनमें ज्यादातर कोर्स ऐसे हैं जिन्हें पूरा करने के लिए किसी खास वक्त पर कंप्यूटर के सामने बैठना नहीं होता। अपने समय के अनुसार इन काेर्स को किया जा सकता है। इन कोर्सेज़ को राज्य और केंद्र सरकार के अलावा Google, IBM, Reuters जैसी कंपनियां भी कराती हैं। कुछ कोर्स पूरी तरह फ्री होते हैं तो कुछ कोर्स करने की फीस देनी पड़ती है। यह फीस 500 रुपये से 15 हजार रुपये या इससे ज्यादा भी हो सकती है। कुछ कोर्स फ्री होते हैं लेकिन पूरा करने पर सर्टिफिकेट चाहिए तो कुछ रकम देनी पड़ती है।

ये भी पढ़ें–  बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च किया NCMC RuPay प्रीपेड कार्ड, जानें- क्या हैं इसके और बेनिफिट्स?

काम के हो सकते हैं पूरी तरह फ्री ये कोर्स

गूगल समेत कई कंपनियों ने कई तरह के AI कोर्स जारी किए हैं। ये कोर्स ऑनलाइन हैं और पूरी तरह फ्री हैं। ये कोर्स करियर में आगे बढ़ने के लिए मदद कर सकते हैं। ये कोर्स अंग्रेजी में हैं। इन्हें करने की कोई खास योग्यता नहीं है। अंग्रेजी और कंप्यूटर की समझ होनी चाहिए। इन कोर्स को रेज्यूमे में जोड़कर अच्छी जॉब हासिल की जा सकती है। ये कोर्स इस प्रकार हैं:

1. Google: बहुत सारे हैं AI के फ्री कोर्सLarge Language Models इस कोर्स को करके आप ChatGPT जैसा प्लैटफॉर्म बना सकते हैं। इस कोर्स में यह भी सिखाया जाता है कि ChatGPT जैसे प्लैटफॉर्म किस तरह से कंटेंट और इमेज क्रिएट करते हैं। यह कोर्स करके आप किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल तैयार कर सकते हैं। किसी भी कंटेंट को दूसरी लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर सकते हैं। लंबे असाइनमेंट या प्रोजेक्ट मिनटों में तैयार कर सकते हैं। इस कोर्स में यह भी सिखाया जाता है कि आप प्रॉम्प्ट ट्यूनिंग की मदद से किस तरह आउटपुट पर कंट्रोल पा सकते हैं।

कोर्स अवधि: 8 घंटे

Image Generatorयह कोर्स करके आप एआई की मदद से कोई भी और कैसा भी फोटो जनरेट करना यानी बनाना सीख सकते हैं। साथ ही यह भी सीख सकते हैं कि कम रिज़ॉल्यूशन वाली फोटो को हाई रिज़ॉल्यूशन में कैसे बदला जाए। इस कोर्स को करके आप न केवल किसी का चेहरा डिजाइन करना सीख सकते हैं बल्कि लैंडस्केप इमेज भी तैयार कर सकते हैं। कोर्स के दौरान टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर स्केच, इमेज, कार्टून आदि बनाने की ट्रेनिंग दी भी जाती है।

कोर्स अवधि: 8 घंटे

कहां से करें ये कोर्स– गूगल के इन कोर्स को करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट cloudskillsboost.google पर जाएं।

– जो पेज खुलेगा, उसमें ऊपर की तरफ लेफ्ट साइट में तीन विकल्प (Paths, Explore और Subscriptions) दिखाई देंगे।

– दूसरे विकल्प Explore पर क्लिक करें। जो पेज खुलेगा, उस पर कोर्स दिख जाएंगे।

– आप जो भी कोर्स करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

– अब फिर से एक पेज खुलेगा। यहां करीब बीच में नीले रंग के बॉक्स में लिखे Join to enroll in this course पर क्लिक करें।

– एक पेज खुलेगा। यहां नाम, ई-मेल आईडी आदि जैसी जानकारी भरें और enroll करके कोर्स शुरू कर दें।

2. Amazon: फ्री कोर्स के साथ स्कॉलरशिप भी ऐमजॉन भी जेनरेटिव AI लर्निग कोर्स करवाती है जो पूरी तरह फ्री है। कंपनी की ओर से ऐमजॉन वेब सर्विसेज (AWS) जेनरेटिव AI स्कॉलरशिप भी दी जा रही है। कोर्स करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट explore.skillbuilder.aws पर जाएं। जो पेज खुलेगा सामने ही बड़ा-सा AWS Skill Builder लिखा दिखेगा। उसके ठीक नीचे की ओर लेफ्ट साइड में FILTERS के साथ Search का ऑप्शन दिखेगा। कोर्स का नाम यहां लिखकर सर्च कर लें।

कोर्स अवधि: 3 घंटे

3. Microsoft: सिर्फ 36 मिनट में समझ जाएंगे कॉन्सेप्ट माइक्रोसॉफ्ट ने LinkedIn के साथ मिलकर जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) ट्रेनिंग कोर्स शुरू किया है। यह कोर्स फ्री है। इसमें यूजर्स को AI से जुड़े कॉन्सेप्ट समझाए जाएंगे। कोर्स पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल जॉब पाने के लिए कर सकते हैं। AI के अलावा दूसरे कोर्स के भी सर्टिफिकेट कोर्स मौजूद हैं। अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते हैं तो ऑफिशल वेबसाइट learn.microsoft.com पर जाएं।

कोर्स अवधि: 36 मिनट

किनके लिए व क्यों जरूरी हैं ये कोर्ससबसे बड़ा सवाल उठता है कि ये कोर्स किनके लिए और क्यों जरूरी हैं? इन कोर्सज़ को कोई भी ऐसा शख्स कर सकता है जो अपनी स्किल्स बढ़ाना चाहता है। यह कोर्स उन लोगों के लिए काफी उपयोगी हैं जिन्हें रेग्यूलर कोर्स करने का समय नहीं मिलता या इस प्रकार के कोर्स के लिए ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल सकती। ऐसे में इन कोर्स को अपनी सुविधा के अनुसार समय निकालकर किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर समय के साथ न केवल चीजें बल्कि टेक्नॉलजी भी अडवांस होती जा रही है। ऐसे में इन कोर्स को सीखकर खुद भी अडवांस हो सकते हैं।

स्टूडेंट्स के लिए…– अगर आप स्टूडेंट हैं तो रेग्यूलर पढ़ाई के दौरान भी पढ़ाई से जुड़े शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं।

– अगर आप BBA या MBA कर रहे हैं तो विदेशी भाषा या बिज़नस से जुड़े शॉर्ट टर्म कोर्स करके अपनी स्किल बढ़ा सकते हैं।

– आर्टिफिशल इंटेलिजेंस सीखकर भी कंप्यूटर में अपनी नॉलेज बढ़ा सकते हैं।

– इन कोर्स को करने के बाद इन्हें अपने रेज्यूमे में शामिल करें। जब आप जॉब के लिए अप्लाई करेंगे तो कंपनी उस जॉब के लिए आपको प्राथमिकता देगी।

एम्प्लॉई के लिए…

– किसी कंपनी के एम्प्लॉई भी इन कोर्स को करके अपनी स्किल बढ़ा सकते हैं।

– मान लीजिए कि आप किसी कंपनी में कंटेंट राइटर की जॉब करते हैं। अगर आप जॉब करते हुए AI पर आधारित ChatGPT आदि सीखना होगा। इससे कंटेंट राइटिंग में अपनी स्किल बढ़ा सकते हैं।

– अगर आप किसी कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं और डिजिटल मार्केटिंग का शॉर्ट टर्म कोर्स कर लेते हैं तो यह आपके करियर को आगे ले जाने में मदद करेगा।

बिज़ेनस के लिए…

– शॉर्ट टर्म कोर्स करके आप न केवल नया बिज़नेस शुरू कर सकते है बल्कि अगर बिज़नेस करते हैं तो बिज़नेस को बढ़ा भी सकते हैं।

– वेब डिजाइनिंग कोर्स करके वेबसाइट बनाना सीख सकते हैं और कारोबार शुरू कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग सीखकर ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं। साइबर सिक्युरिटी का कोर्स करके दूसरी कंपनियों के लिए काम कर सकते हैं आदि।

ये भी पढ़ें– Voter ID कार्ड में चढ़ गया है गलत नाम? अब कहीं जाने की जरूरत नहीं, ऑनलाइन करेक्शन करें घर बैठे

– अगर PPT बनानी नहीं आती तो इसका शॉर्ट टर्म कोर्स करके PPT बनानी सीख सकते हैं।

6 महीने तक का समयइन कोर्स को करने का समय 3 घंटे से लेकर 6 महीने तक का हो सकता है। कोर्स दिन में कब, कितने बजे से कितने बजे तक करना है, यह फिक्स नहीं होता। कोर्स करने वाला शख्स अपनी सुविधानुसार किसी भी वक्त कोर्स कर सकता है यानी इन कोर्स को करने का शेड्यूल फ्लेक्सिबल होता है।

मिलता है सर्टिफिकेटइन कोर्सज़ को पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट मिलता है। जो कोर्स फ्री होते हैं, उन्हें पूरा करने के बाद अगर सर्टिफिकेट चाहिए तो इसके लिए 1000 रुपये तक देने पड़ते हैं। कई कोर्स ऐसे भी हैं जिनके सर्टिफिकेट के लिए एग्जाम देना पड़ता है। एग्जाम पास करने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है।

इतनी पढ़ाई जरूरीकई कोर्स इस तरह के है जिन्हें करने के लिए किसी खास योग्यता की जरूरत होती है। वहीं कुछ कोर्स ऐसे भी हैं जिन्हें कोई भी कर सकता है। यहां ध्यान देने की जरूरत है कि ज्यादातर ऐसे कोर्स अंग्रेजी में हैं। इसलिए इन कोर्स को करने के लिए अंग्रेजी की समझ होना जरूरी है।

NCERT, CBSE कराते हैं स्कूलों में कोर्स– CBSE समेत NCERT और UGC ने भी इस साल AI से जुड़े कई कोर्स जारी किए हैं। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक सीबीएसई से संबद्ध 28,720 स्कूलों में से करीब 98 प्रतिशत यानी 28,427 स्कूलों में आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 3D प्रिंटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) समेत उभरती हुई प्रौद्योगिकी को करिकुलम में शामिल करने का प्रावधान किया है।

– NCERT की 11वीं क्लास की कंप्यूटर साइंस की किताबों में एआई और मशीन लर्निग को शामिल किया गया है।

– UGC ने ग्रैजुएशन कोर्सेज के लिए सिलेबस और क्रेडिट फ्रेमवर्क तैयार किया है। AI के अलावा 3D मशीनिंग, बिग डेटा विश्लेषण, मशीन लर्निग, ड्रोन तकनीक का विकल्प दिया जा रहा है।

यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में हैं शॉर्ट टर्म कोर्सयूजीसी ने शार्ट-टर्म स्किल डिवेलपमेंट कोर्सेज गाइडलाइंस को मंजूरी दे दी गई है। एआई, 5G कनेक्टिविटी, 3D प्रिंटिंग, मोबाइल कम्यूनिकेशन समेत 29 फोकस एरिया फाइनल किए गए हैं जिनमें शाॅर्ट टर्म कोर्स शुरू किए जाएंगे। यूजीसी ने कोर्सेज की सिफारिश करते हुए यह देखा है कि किन- किन क्षेत्रों में रोजगार के ज्यादा अवसर मिल रह हैं और उसी आधार पर फोकस एरिया तय किए गए हैं।

3 से 6 महीने के होंगे कोर्स: ये कोर्स 3 से 6 महीने के होंगे और 12वीं पास करने वाले सभी छात्रों के पास इन कोर्सेज में दाखिला

का विकल्प रहेगा। यूजीसी ने जिस फोकस एरिया में शाॅर्ट टर्म कोर्सेज शुरू करने के दिशा-निर्देश दिए हैं उनमें आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निग, रोबोटिक्स, IoT, डाटा साइंस एंड ऐनलिटिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, 3D प्रिंटिंग, मकैनिकल टूलिंग एंड प्रोसेसेज जैसे एरिया हैं।

Google के ये AI Tools आप भी करें इस्तेमाल2023 में गूगल ने लॉन्च किए ये खास टूल्स

Bard: यह चैटबॉट है जो लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर आधारित है। इसका इस्तेमाल यूजर द्वारा सवालों के जवाब जानने के लिए किया जाता है।

Gemini: यह भी एक चैटबॉट है जिसे इंसानों की तरह व्यवहार करने के लिए डिजाइन किया गया है। गूगल के मुताबिक यह टूल चीजों को समझने, तर्क करने, कोडिंग और प्लानिंग करने जैसे काम दूसरे मॉडल की अपेक्षा बेहतर तरीके से करता है।

अगले साल की यह है तैयारी

1. Google Maps– बेस्ट वेदर अपडेट, रियल टाइम सहित कई AI फीचर जोड़े जाएंगे।

– Immersive View जोड़ा जाएगा। आप किसी नई जगह का 3D में व्यू देख सकेंगे।

2. Duet AI for Google Workspace

– इसे Google DOCS और जीमेल से जोड़ा जाएगा।

– इसकी मदद से Sheets, Google Meet और Slides को बेहतर तरीके से तैयार कर सकेंगे।

3. Magic Editor

– Google Photos में Magic Editor टूल मिलेगा जो फोटोशॉप की तरह काम करेगा।

– यूजर फोटो को अपनी पसंद के अनुसार एडिट कर सकेंगे।

4. Google TensorFlow

– इसकी मदद से आप खुद का AI मॉडल बना सकेंगे।

– ऐसी AI एप्लिकेशन बना पाएंगे जो कई प्रकार के डोमेन व प्लैटफॉर्म (कम्प्यूटर विज़न, ऑडियो प्रोसेसिंग आदि) पर काम करेगी।

Microsoft के ये AI Features हैं आपके लिए

2023 में लॉन्च किए ये खास टूल्स

Copilot: यह भी एक चैटबॉट है। इससे आप न केवल कोई भी सवाल पूछ सकते हैं बल्कि तस्वीरें भी क्रिएट कर सकते हैं।

Copilot ऐप: माइक्रोसॉफ्ट ने ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए Copilot ऐप लॉन्च कर दिया है। यह ऐप GPT-4 का फ्री एक्सेस देता है।

MS Office 365: इसमें पावरपॉइंट से लेकर MS Word, MS Excel आदि तक में AI फीचर जोड़ा गया है। इससे न केवल नया डिजाइन तैयार कर सकते हैं बल्कि कटेंट में भी काफी मदद मिलती है।

Microsoft Azure: यह क्लाउड आधारित AI सर्विस है। यह कंप्यूटिंग, स्टोरेज, डेटा मैनेजमेंट जैसी चीजों के लिए काफी उपयोगी है। साथ ही यह आवाज़ पहचानने, चेहरा पहचानने, टेक्स्ट ट्रांसलेट करने, इमेज का कैप्शन लिखने आदि में मदद करता है।

अगले साल की यह है तैयारी, कई चीजें होंगी लॉन्च

Windows 12

– माइक्रोसॉफ्ट अगले साल विंडोज़ 12 लॉन्च करेगा। यह विंडो AI से लैस होगी।

– माइक्रोसॉफ्ट इस एआई-बेस्ड फीचर को लागू करने के लिए इंटेल और एएमडी के साथ मिलकर काम कर रहा है।

सरफेस लैपटॉप

ये भी पढ़ें–  RBI Guidelines: बंद या इनएक्टिव पड़ा है आपका कोई बैंक अकाउंट तो आरबीआई से आया है ताजा अपडेट, जरूर जान लें फायदे की बात

– माइक्रोसॉफ्ट आने वाले सरफेस लैपटॉप को कई सारे खास AI फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी।

ये संस्थान भी करवाते हैं AI से जुड़ें कोर्सयहां बताए Google, Amazon और Microsoft के इन कोर्स के अलावा और भी कोर्स हैं। साथ ही इनके अलावा और भी कंपनियां और शैक्षणिक संस्थान जैसे Infosys, BHU, IIM, IIIT (बेंगलुरु) आदि भी एआई से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स करवाते हैं। इनके अलावा कुछ प्लैटफॉर्म जैसे coursera, upgrad, udemy आदि भी ये कोर्स करवाते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top