All for Joomla All for Webmasters
समाचार

कोहरे और बारिश के बजाए इस मौसम में होते हैं सबसे अधिक सड़क हादसे, आप भी जानें और सावधानी से चलाएं गाड़ी

एक्‍सप्रेसवे और हाईवे में कोहरे की वजह से आए दिन सड़क हादसे होते हैं. लेकिन आपको यह सुनकर ताज्‍जुब होगा कि कोहरे के बजाए इस मौसम में सबसे ज्‍यादा सड़क हादसे होते हैं और लोगों की जान भी अधिक जाती है.

ये भी पढ़ेंRam Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के लिए PM मोदी आज से शुरू करेंगे 11 दिन का अनुष्ठान, पंचवटी से करेंगे आगाज

Know which season are more road accidents. मौजूदा समय में ठंड और कोहरा पूरे उत्‍तर भारत में कहर बरपा रहा है. फ्लाइट से लेकर ट्रेनें रोजाना प्रभावित हो रही हैं. वहीं, एक्‍सप्रेसवे और हाईवे में कोहरे की वजह से आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे हैं. लेकिन आपको यह सुनकर ताज्‍जुब होगा कि कोहरे के बजाए इस मौसम में सबसे ज्‍यादा सड़क हादसे होते हैं और लोगों की जान भी अधिक जाती है. ट्रांसपोर्ट एक्‍सपर्ट से जानते हैं, क्‍या है इसकी वजह!

सड़क परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार एक वर्ष में कुल 412432 सड़क हादसों में 168491 लोगों की मौत हुई है. इसमें सबसे ज्‍यादा सड़क हादसे मई और जून में हुए हैं. मई में 43307 और जून में 39432 हादसे हुए हैं. इनमें मई में 16791 और जून में 14762 की मौत हुई हैं. वहीं, जनवरी में सबसे ज्‍यादा कोहरा होता है. इस माह 37040 सड़क हादसों में 13677 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें– UPI पर NPCI का कमाल, अब सिंगापुर से मिनटों में आपके अकाउंट में आ जाएंगे पैसे; इन बैंकों के ग्राहकों के लिए सुविधा शुरू

यानी पूरे साल में मई में सबसे ज्‍यादा सड़क हादसे होते हैं. जब मौसम बिल्‍कुल साफ होता है. आखिर साफ मौसम में सबसे ज्‍यादा हादसे क्‍यों होते हैं, असल वजह ट्रांसपोट्र एक्‍सपर्ट से जानते हैं.

सेव लाइफ फाउंडेशन के फाउंडर और सीईओ पीयूष तिवारी के अनुसार साफ मौमस में सड़क हादसे अधिक होने का एक कारण यह भी होता है कि लोग इस मौमस में स्‍पीड से गाड़ी चलाते हैं, जबकि कोहरे और बारिश में सावधानी से गाड़ी चलाते हैं. इस वजह से हादसे कम होते हैं.

वहीं, सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट डा. वेलमूगन बताते हैं कि जहां ट्रैफिक अधिक होगा, सड़क हादसे होने की आशंका सबसे अधिक वहीं होगी.

ये भी पढ़ें– Parliament Budget Session 2024: 31 जनवरी से हो रहा संसद के बजट सत्र का आगाज, जानें कब तक चलेगा सेशन?

कोहरे में कम संख्या में लोग वाहन चलाते हैं इसलिए हादसे भी कम होते हैं, जबकि मई में बच्‍चों की छुट्टियां शुरू होती है और लोग एक साथ गांव या घूमने निकलते हैं, इस तरह रोड पर ट्रैफिक बढ़ जाता है और सड़क हादसे अधिक होते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top