All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

आकाश में राज करने की तैयारी में अकासा, दिया एक साथ 150 महंगे वाले प्लेन खरीदने का ऑर्डर

अकासा एयर ने गुरुवार को 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर दे दिया है. ताजा ऑर्डर से एयरलाइन को 2032 तक लगातार विमान मिल सकेंगे. एयरलाइन की कुल ऑर्डर बुक बढ़कर 226 विमानों तक हो गई है.

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Prices: महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में तेज उछाल, छत्तीसगढ़ में भी बढ़ी कीमतें

हैदराबाद. अकासा एयर ने गुरुवार को 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर दिया. दो साल से भी कम पुरानी एयरलाइन ने अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन्स का विस्तार करने के तहत यह ऑर्डर दिया गया है. दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला इस कंपनी के को-फाउंडर थे. शुरुआत करने वालों में जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ रहे विनय दुबे भी शामिल थे.

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि ताजा ऑर्डर, जिसमें 737 मैक्स 10 और 737 मैक्स 8-200 जेट शामिल हैं, से एयरलाइन को 2032 तक लगातार विमान मिल सकेंगे. इससे कंपनी की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजनाओं को मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ें– UPI के नए नियम के बाद PhonePe खतरे में? कंपनी हेड ने लिखा बड़ा नोट

अकासा एयर ने 2021 में 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का प्रारंभिक ऑर्डर दिया था. इसके बाद कंपनी ने जून 2023 में चार बोइंग 737 मैक्स-8 विमानों का ऑर्डर दिया. बयान में कहा गया कि जनवरी 2024 के इस ताजा सौदे के साथ एयरलाइन की कुल ऑर्डर बुक बढ़कर 226 विमानों तक हो गई है.

अगले 8 वर्षों में मिलेंगे 204 विमान
अकासा एयर वर्तमान में 22 विमानों के बेड़े का संचालन करती है और उसे अगले आठ वर्षों के दौरान कुल 204 विमान मिलेंगे. अकासा एयर के संस्थापक और सीईओ विनय दुबे ने कहा कि इस बड़े और ऐतिहासिक विमान ऑर्डर से एयरलाइन को इस दशक के अंत तक दुनिया की शीर्ष 30 अग्रणी एयरलाइनों में शामिल होने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें– तीसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद औंधे मुंह गिरा इस बड़े बैंक का शेयर, क्‍या यह गिरावट है पैसा लगाने का मौका?

उन्होंने कहा, ”हमारे बेड़े में ये बढ़ोतरी हमें अपने परिचालन की ताकत बढ़ाने में मदद करेगी और हम निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू कर सकेंगे.” इस ऑर्डर की घोषणा यहां ‘विंग्स इंडिया 2024’ कार्यक्रम में की गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top