All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

PNB के शेयरों को लगे पंख, रिजल्ट आते ही 4% बढ़ा स्टॉक, 3 गुना हुआ बैंक का मुनाफा

PNB

Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. दिन के कारोबार में पीएनबी का स्टॉक 4 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड करा रहा है.

ये भी पढ़ेंNova AgriTech IPO : दो दिन में 34 गुना भरा IPO, पैसा लगाने का आज आखिरी दिन, क्‍या आपको करना चाहिए निवेश?

पीएनबी ने आज तीसरी तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. पंजाब नेशनल बैंक का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही का मुनाफा 3 गुना बढ़कर 2,223 करोड़ रुपये रहा है. बैंक ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 629 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. 

पीएनबी ने शेयर मार्केट को इस बारे में जानकारी दी है. तीसरी तिमाही के दौरान पीएनबी की कुल आय बढ़कर 29,962 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,722 करोड़ रुपये थी. 

कितना रहा बैंक का NPA?

तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय बढ़कर 27,289 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 22,384 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बैंक की NPA घटकर 6.24 प्रतिशत रह गईं.

ये भी पढ़ेंStock Market Today: सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 1.5% नीचे बंद; निवेशकों के डूबे लगभग 9 लाख करोड़

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 9.76 प्रतिशत थीं. इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी 3.30 प्रतिशत से घटकर 0.96 प्रतिशत पर आ गया.

रिजल्ट के बाद 2.5 फीसदी बढ़ा स्टॉक

बता दें तिमाही नतीजे आने के बाद में पीएनबी का शेयर 3.67 फीसदी तक बढ़ गया है. वहीं, पिछले 5 दिनों में कंपनी का शेयर 7.54 फीसदी बढ़ा है. 5 दिन पहले पीएनबी का स्टॉक 97 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. एक महीने में इस कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 18.42 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

6 महीने में 66 फीसदी स्टॉक ने दिया रिटर्न

अगर 6 महीने पहले का चार्ट देखेंगे तो इस अवधि में स्टॉक 65.95 फीसदी यानी 41.65 रुपये बढ़ा है.

ये भी पढ़ें– Sensex 1000 अंक लुढ़का और स्वाहा हो गए 8 लाख करोड़, इन 5 कारणों से फिसला बाजार

26 जुलाई 2023 को इस स्टॉक की कीमत 63 रुपये के लेवल पर थी. वहीं, आज यानी 25 जनवरी को कंपनी का स्टॉक 104.80 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top