All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अपने घर के हर सदस्य के लिए किसी भी नंबर से बनवाएं आधार पीवीसी कार्ड

Aadhaar Card

अगर आपका या आपके फैमिली के किसी भी सदस्य का आधार कार्ड पुराना हो चुका है या खराब हो गया तो केवल एक मोबाइल नंबर से नया कार्ड अपने पते पर मंगा सकते हैं। यूआईडीएआई ने अपने X हैंडल Aadhaar पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। 

ये भी पढ़ें– क्या आपको पता है किन-किन जरूरी दस्तावेजों में लिंक है आपका आधार नंबर, ऐसे करें चेक

यूआईडीएआई ने पोस्ट में लिखा है, ” आप अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। ऑथंटिकेशन हेतु ओटीपी प्राप्त करने के लिए आपको बस किसी एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता है, भले ही आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कुछ भी हो।”

ये भी पढ़ें– ट्रेन में टीटी से मत लें पंगा, टिकट होने के बाद भी चलती ट्रेन से उतार सकता है, जानें रेलवे का यह खास नियम

आधार पीवीसी कार्ड  शानदार प्रिंट , वेदर प्रूफ और लैमिनेटेड है। आप अब इसे हर जगह ले जा सकते हैं। प्लास्टिक कार्ड के रूप में नया आधार टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा। बारिश में यह खराब नहीं होगा। 

ऐसे बनेगा आधार पीवीसी कार्ड

आप आधार पीवीसी कार्ड को ऑर्डर करने के लिए 12 डिजिट का आधार नंबर या 28 डिजिट के एनरोलमेंट नंबर के साथ  https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC पर लॉगिन करें। 

अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।

इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।

अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू आपको सामने होगा।

इसेक बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे, यहां आपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी।

पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा

ये भी पढ़ें– क्या करें पेटीएम फास्टैग का, पोर्ट हो जाएगा या करना पड़ेगा डी-एक्टिवेट, स्विच करना हो तो क्या है प्रोसेस?

पूरी प्रॉसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई पांच दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा। इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top