All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

Exclusive Report: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 4 दिन से कर्फ्यू, पाबंदियों में रह रहे लोगों ने बताई आंखो देखी

आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कथित तौर पर सराकरी जमीन पर बने मस्जिद मदरसे को तोड़ने पहुंचे प्रशासन का विरोध हिंसा में तबदील हुआ. जिसके बाद मामले ने इतनी तूल पकड़ की वहां का माहौल तनावग्रस्त हो गया. इस हिंसा में 6 लोगों के मारे जाने और करीब 250 के घायल होने की सूचना है.
पहले पूरे राज्य में फिर अब तक बनभूलपुरा के हिंसा प्रभावित इलाके में कर्फ्यू जारी है. कर्फ्यू को लगे आज चौथा दिन है. 4 दिन से कर्फ्यू की पाबंदियों में रह रहे लोगों ने बातचीत में कहा पहली बार हल्द्वानी में ऐसी हिंसा देखी, गोलियों की आवाज़ आ रही थी.

ये भी पढ़ेंHaldwani Update: मुख्य सचिव ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए, कमिश्नर कुमाऊ को सौंपी जांच; 15 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

पुलिस की मदद से 4 दिन बाद बाहर निकाला

कर्फ्यू प्रभावित इलाके में होटल चलाने वाले राहीद सिद्दीकी ने बताया कि उनके होटल में 17-20 यात्री फंसे हुए थे. जिन्हें उन्होंने पुलिस की मदद से 4 दिन बाद बाहर निकाला. राशन सब्ज़ी की कमी पड़ रही है. कर्फ्यू में थोड़ी राहत देने की अपील है. उन्होंने कहा, कुछ भी हो जाएग सबसे ज़्यादा प्रभावित गरीब ही होता है.

अनबिया बोर्ड परीक्षा को लेकर चिंतित

10वीं क्लास में पढ़ने वाली अनबिया बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर चिंतित हैं. इंटरनेट बंद है और tution क्लास नहीं जा सकती हैं. 12 फरवरी को IT का प्रैक्टिकल है लेकिन कोई जानकारी नहीं है कि कैसे दे पाएंगी. अनबिया के पिता फैसल बच्चों कि पढ़ाई के लिए परेशान हैं. प्रशासन से अपील है कि इंटरनेट बहाल कर दें. वे कहते हैं इस तरह का माहौल हमने कभी नहीं देखा.

ये भी पढ़ें– LIC Q3 Results : एलआईसी का मुनाफा 49 फीसदी बढ़ा, निवेशकों को मिलेगा डिविडेंट का तोहफा

Curfew प्रभावित इलाके में गलियां सुनसान

बनभूलपुरा के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र को छोड़कर शहर के दूसरे इलाकों में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. सोशल मीडिया पर पुलिस की नज़र लगातार बनी हुई है. अफवाह फैलानो वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.शहर में पूरी हालत सामान्य हो रहे हैं.

दंगा प्रभावित बनभूलपुरा को छोड़कर हल्द्वानी के सभी जगह पर कर्फ्यू में छूट दी गई है.कर्फ्यू वाले इलाके में आवश्यक सामग्रीयों के साथ मेडिकल सहायता और दवाइयां प्रशासन की ओर से मुहैया कराई जा रही हैं.

पांच गिरफ्तार

हल्द्वानी हिंसा में पांच गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश अभी भी जारी है. पुलिस ने 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया. दंगे के मास्टरमाइंड बताये जा रहे अब्दुल मलिक और उसके बेटे की तलाश जारी है. दंगाइयों की गिरफ्तारी के लिए 12 पुलिस टीमें गठित की गई हैं. बनभूलपुरा के लिए अर्ध सैनिक बलों की चार और टुकड़ियों की मांग की गई है. नगर निगम ने भी नुकसान के आकलन के लिए कमेटी बनाई है. दंगे के दौरान नगर निगम की कई गाड़ियों में आग

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में DM के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो स्वास्थ्य विभाग ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जिनका नाम और फोन नंबर डा एन सी तिवारी, एसीएमओ 9410167445 और डा. अजय,  डिस्ट्रिक्ट  इम्मुनाइजेशन अधिकारी 9412120155 है. इस बीच जानकारी दी गई कि रविवार को होने वाली परीक्षा अपने निर्धारित स्थल और समय पर होगी.

ये भी पढ़ें– LIC देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बनी, शेयरों में बड़ा उछाल

हिंसा से पहले घटना वाली जगह पर क्या हुआ था

29 जनवरी को पंकज उपाध्याय, ‘मलिक का बगीचा’ में विवादित नजूल की जमीन पर कब्जा लेने अपनी टीम के साथ पहुंचे थे. मलिक का बागीचा (जगह का नाम) में जब नगर निगम की टीम पहुंची तो उस दिन आरोपी मलिक से जमकर बहस हुई थी.अब्दुल मलिक नगर निगम की टीम को जमीन के दस्तावेज नहीं दिखा पाया था.अब्दुल मालिक ने कब्जा नहीं करने देने की कोशिश की थी. निगम कमिश्नर पंकज उपाध्याय ने कागज़ मांगे थे. जिसके बाद अगले दिन नोटिस दिया गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top