All for Joomla All for Webmasters
वित्त

NSC Scheme: पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम… FD से ज्यादा 7.7% का ब्याज और टैक्स भी बचेगा

post_office

शानदार रिटर्न और सुरक्षित निवेश… अपनी गाढ़ी कमाई में से बचत (Saving) करते हुए इन्वेस्ट (Invest) करने वाले निवेशकों के दिमाग में ये दोनों ही चीजें सबसे ज्यादा उथल-पुथल मचाती हैं. अगर आप भी निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस लिहाज से पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स (Post Office Saving Schemes) सही विकल्प हो सकता है.

ये भी पढ़ें– PFRDA ने आसान बनाए पेंशन फंड और NPS ट्रस्ट के नियम, ट्रस्टियों की नियुक्ति पर किए संशोधन

सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस के जरिए हर आयुवर्ग के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं और इनमें से एक खास स्कीम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी NSC, इस स्कीम में शानदार 7 फीसदी से ज्यादा का ब्याज तो मिलता ही है, साथ में निवेश करने वाले टैक्स सेविंग भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से… 

शानदार ब्याज दर से बढ़ी लोकप्रियता

राष्ट्रीय बचत योजना या नेशनल सेविंग्स सर्किफिकेट (NSC) अपने रिटर्न और बेनेफिट्स के कारण पोस्ट ऑफिस की सबसे लोकप्रिय स्माल सेविंग स्कीम्स में शामिल है. यही कारण है कि इसमें निवेश करने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. NSC Account खुलवाने वाले निवेशक को मिलने वाले ब्याज की बात करें, तो ये फिलहाल 7.7 फीसदी है. स्कीम के तहत ये ब्याज दर कंपाउंडिंग के आधार पर ऑफर की जाती है. इसमें ब्याज की रकम 5 साल के निवेश के बाद ही खाते में ट्रांसफर की जाती है.

Bank FD से ज्यादा ब्याज 

दरअसल, इस सरकारी स्कीम में जो ब्याज दर ऑफर की जा रही है, वो आमतौर पर किसी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज से भी अधिक है. ज्यादातर बैंकों में एफडी इंटरेस्ट रेट (FD Interest Rate) 7 से लेकर 7.5 फीसदी के आस-पास ही ऑफर किए जा रहे हैं. हर तीन महीने में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट समेत अन्य पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में संशोधन किया जाता है. इसमें किए गए निवेश की सुरक्षा की गारंटी खुद सरकार देती है. 

ये भी पढ़ें– सरकार के महिला सम्मान बचत पत्र में मिलता है इतना ब्याज, दो लाख रुपये तक कर सकते हैं निवेश

5 साल तक करना होगा निवेश 

यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि अगर आपको ऑफर किए जा रहे ब्याज का पूरा फायदा लेना है, तो फिर इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में अपने निवेश को लॉक-इन-पीरियड तक चालू रखना होगा, सभी आपको पूरे ब्याज का भुगतान किया जाएगा. NSC में 5 वर्ष का लॉक-इन पीरियड तय किया गया है. दूसरे शब्दों में समझें तो अगर आप इस सेविंग स्कीम में खाता खुलवाते हैं और उसे एक साल चलाने के बाद बंद कर देते हैं, तो फिर आपको सिर्फ आपके द्वारा इन्वेस्ट की गई रकम लौटाई जाएगी, ब्याज का एक भी पैसा नहीं मिलेगा. 

1.5 लाख रुपये की Tax छूट मिलेगी

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में आप जो भी पैसा निवेश करते हैं, उसके ऊपर पोस्ट ऑफिस जहां 7.7 फीसदी रिटर्न ऑफर करता है. तो इस स्कीम में निवेश का दूसरा बड़ा फायदा ये है कि इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत निवेश की रकम पर टैक्स छूट का लाभ भी दिया जाता है. NSC में निवेश करते हुए आप टैक्स छूट क्लेम करते हुए एक फाइनेंशइयल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपये पर टैक्स  बचा सकता है. 

ऑनलाइन या ऑफलाइन खोलें खाता

NSC स्कीम में बच्चों के नाम से भी अकाउंट ओपन कराने की सुविधा दी जाती है. नियम के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम से खुले अकाउंट को उसके माता-पिता ऑपरेट करते हैं, जबकि 10 साल की उम्र पूरी होने पर कंट्रोल खुल बच्चा कर सकता है.

ये भी पढ़ें– NPS में निवेश के दो बड़े फायदे, Extra टैक्स सेविंग के साथ 45000 रुपये मंथली पेंशन!

इस सरकारी स्कीम में महज 1000 रुपये के मिनिमम डिपॉजिट के साथ अकाउंट ओपन करा सकते हैं और इसके लिए आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं. इसके अलावा इसमें ऑनलाइन निवेश की सुविधा भी दी जाती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top