All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND Vs ENG: पांचवें टेस्ट के लिए धर्मशाला पहुंची भारत और इंग्लैंड की टीमें, जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी

IND vs ENG 5th Test: भारत को हैदराबाद में खेले गए पहले ही टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन मेजबान टीम ने इसके बाद जोरदार पलटवार करते हुए विशाखापत्तनम, राजकोट और रांची में लगातार तीन टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली.

धर्मशाला: भारत और इंग्लैंड की टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले के लिए रविवार को यहां धर्मशाला पहुंच गई. दोनों टीमों के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) सात मार्च से धर्मशाला में ही खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले ही सीरीज को 3-1 से जीत चुकी है और अब वह पांचवें टेस्ट को भी अपने नाम करना चाहेगी. दोनों टीमें रविवार को धर्मशाला के कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची.

ये भी पढ़ेंयुवराज सिंह क्या सियासी पिच पर खेलेंगे नई पारी? दिग्गज ऑलराउंडर ने खुद दे दिया जवाब

भारत को हैदराबाद में खेले गए पहले ही टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन मेजबान टीम ने इसके बाद जोरदार पलटवार करते हुए विशाखापत्तनम, राजकोट और रांची में लगातार तीन टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली.

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के विशाल शर्मा ने कहा, ” भारतीय क्रिकेट टीम का अभ्यास सत्र कल सुबह 9.30 बजे होगा. वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम का अभ्यास सत्र कल दोपहर 1.30 बजे होगा.”

इससे पहले, बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था. चौथे टेस्ट से आराम पाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब पांचवें टेस्ट के लिए धर्मशाला में भारतीय टीम से जुड़ेंगे. बुमराह सीरीज के तीन मैचों में 13.64 की औसत से अब तक 17 विकेट ले चुके हैं. विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने नौ विकेट हासिल किए थे और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

ये भी पढ़ें– तकलीफ होगी, होने दो…, ईशान किशन- श्रेयस अय्यर से सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छीने जाने पर बोले कपिल देव

वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उन्हें हैदराबाद में सीरीज के शुरुआती टेस्ट में क्वाड्रिसेप्स चोट की शिकायत थी और वह अब तक इससे उबर नहीं पाए हैं. राहुल को विशेषज्ञ की राय के लिए लंदन भेजा गया था. राहुल की समस्या उनके दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द के कारण है, जिसके लिए पिछले साल उनकी सर्जरी हुई थी.

ये भी पढ़ें– यशस्वी को चाहिए 120 रन, एक सीरीज में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड! गावस्कर-कोहली छूटेंगे पीछे

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top