All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Dark Circle से हैं परेशान? तो बस अपनाएं ये देसी उपाय, 2 दिन में दिखेगा असर

अक्सर लोग आंखों के नीचे Dark Circle से परेषशान रहते हैं, ऐसे में ऐज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जो आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे.

अक्सर लोगों को आखों को नीचे काले घेरे होने की समस्या हो जाती है, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. ये चेहरे की खूबसूरती को फीका कर देता है. इन्हें डार्क सर्कल्स भी कहते हैं. इनसे छुकारा पाने के लिए हम कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी राहत नहीं मिलती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे, जिनसे आपको इससे राहत मिलेगी. आइए जानते हैं इनके बारे में.

ये भी पढ़ेंTulsi Ke Upay: तुलसी के इन उपायों से वैवाहिक जीवन में आएंगी खुशियां, आर्थिक तंगी होगी दूर

खीरे के टुकड़े-

खीरे को सेहत के लिहाज से अच्छा माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है ये आपकी स्किन के लिए भी अच्छा है. यह उन काले घेरों को खत्म करने का सबसे पुराना और सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है जो हमारे चेहरे पर छाया की साथ रहते हैं. आपको बस ताजे खीरे को छीलना, काटना है और अपनी आंखों पर पंद्रह से बीस मिनट के लिए रखना है. इसके कुछ देर बाद इन टुकडों को हटा दें इससे आपको फ्रेश महसूस होगा.

विटामिन सी-

उचित पोषण आपके समग्र स्वास्थ्य में सबसे बड़ा योगदान निभाते हैं. आपका शरीर अच्छे प्रदर्शन और आपको स्वस्थ बनाए रखने के लिए कुछ विटामिनों की मांग करता है. आपकी आंखें जिन दो प्रकार के विटामिनों की सबसे अधिक चाहत रखती हैं, वे हैं विटामिन ए और विटामिन सी. अपनी आंखों को खूबसूरत बनाए रखने का सबसे आसान तरीका है कि आप बस स्वस्थ आहार लें और सुनिश्चित करें कि आपको पर्याप्त मात्रा में विटामिन मिल रहे हैं जो आपके शरीर को चाहिए. इससे आपको कभी भी काले घेरौं की समस्या नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:– Bank Account Rules: बैंक खाते में पैसे रखने की कितनी होती है लिमीट, जानें यहां

शहद और नींबू का रस-

डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने के लिए शहद और नींबू का रस आपके बहुत काम आ सकता है. इसके लिए बस आपको करना ये है कि एक कटोरी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू के रस को लेकर अच्छे से मिक्स कर लेना है और फिर इस पेस्ट से आंखों के नीचे लगाकर 2-3 मिनट तक मसाज करनी है. इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें.

शहद और एलोवेरा –

शहद और एलोवेरा भी डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने के लिए कारगर माना जाता है. इसके लिए एक चम्मच शहद और एक चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल को लेकर अच्छे से मिला ले. फिर इस पेस्ट को आंखों के नीचे 10-15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें. ऐसा आप हफ्ते में 2 से 3 बार करें.

ये भी पढ़ें:– Dollar Vs Rupee: स्टॉक मार्केट ने बनाया नया रिकॉर्ड तो कैसी रही रुपये की चाल, डॉलर के मुकाबले क्या है भारतीय करेंसी का मूल्य

पानी या हर्बल चाय-

हाइड्रेशन शरीर के लिए जरूरी है. यह न केवल आपके शरीर और त्वचा के लिए फायदेमंद है बल्कि यह आपकी आंखों के लिए भी फायदेमंद है होता है. हालाकि, जरूरी नहीं है कि आपको दिन में आठ गिलास बर्फ का पानी ही पीना पड़े. आप किसी हर्बल चाय से काम चला सकते हैं. चाय आपको और आपकी त्वचा स्वस्थ और काले घेरों की देखभाल के लिए बढ़ावा देती है. हाइड्रेटेड रहने से आपका शरीर स्वस्थ रहेगा, आपकी त्वचा चमकेगी और काले घेरे गायब हो जायेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top